
श्री एन. जी. कट्यारमल को जिला परिषद गोंदिया की ओर से उत्कृष्ट अभियंता विशेष सम्मान पुरस्कार!

Reg. MSME- MH-11-0032298
जिला प्रतिनिधि,
गोंदिया:- दिनांक 01 मई 2025: जिला परिषद की विभिन्न विकास योजनाओं को सफलतापूर्वक क्रियान्वित करने के लिए गोंदिया जिले के जिला प.सा. विभाग के अभियंता श्री एन. जी. कट्यारमल को 01 मई 2025 को जिला परिषद की ओर से सम्मानित किया गया।
“जि.प.सा. उपअभियंता गोंदिया” के अंतर्गत उन्होंने सफलतापूर्वक “अभिसरण योजना” तथा “ग्रामीण मातोश्री पानी योजना” का कार्यान्वयन किया, जिसके फलस्वरूप जिले के कई गांवों को सभी सुविधाओं से युक्त महिला बचत भवन और सड़क सुविधाएं प्राप्त हुईं। इन योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन से ग्रामीण क्षेत्रों का समग्र विकास संभव हो सका।
इन उल्लेखनीय योजनाओं के चलते, जिला परिषद गोंदिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मुरंगनाथम के हाथों, जिला परिषद अध्यक्ष की प्रमुख उपस्थिति में श्री कट्यारमल को स्मृति चिन्ह और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मुरंगनाथम ने बधाई देते हुए कहा कि, “अभियंता कट्यारमल ने अत्यंत योजनाबद्ध और परिश्रमपूर्वक कार्य करके ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के नए मानदंड स्थापित किए हैं।”
गोंदिया जिले में विभिन्न विकास कार्यों को और अधिक गति और गुणवत्ता के साथ पूरा करने में अभियंता कट्यारमल का योगदान उल्लेखनीय रहा है। इसका श्रेय उन्होंने मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मुरंगनाथम, जिला परिषद अध्यक्ष श्री लायकरामजी भेंडारकर, माननीय विधायक श्री विनोद अग्रवाल, और कार्यकारी अभियंता श्री आर. एस. टेम्भुर्णे को दिया।
इस सम्मान के चलते जिला परिषद के कार्यों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है, और भविष्य में भी इसी तरह की उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने का संकल्प उपस्थित अधिकारियों ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर जिला परिषद के अधिकारी, कर्मचारी और पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।