
थाना लालबर्रा पुलिस द्वारा गौ तश्करो के विरूद्ध कार्यवाही कर 05 नग गौ वंश (बैल) कीमती 55,000 रूपये एवं एक पीकप वाहन कीमती 1,80,000 रूपये की जप्त!

//*प्रेस-नोट*// जिला न्यूज रिपोर्टर- मधुसूदन मारवाड़ी, बालाघाट
दिनांक- 25.03.2025
बालाघाट:-श्रीमान पुलिस अधीक्षक महो. बालाघाट श्री नगेन्द्र सिंह द्वारा गौ वंश तस्करी के मामलों को गंभीरता से लेकर पशु तस्करों के विरूद्ध कडी कार्यवाही करने हेतु दिए गए निर्देश के पालन में, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महो बालाघाट श्री विजय डाबर के मार्गदर्शन एवं श्रीमान एसडीओपी महो वारासिवनी श्री अभिषेक चौधरी के निर्देशन में थाना लालबर्रा पुलिस टीम ने 05 नग गौ वंश (बैल) मय चार पहिया वाहन के जप्त कर पशु तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है ।
दिनांक 25.03.2025 को मुखबिर सूचना मिली कि मोहगांव बकोड़ा रोड से गौ तस्करी करने वाले पीकप वाहन में 05 नग गौ वंश ( बैल) को क्रूरता पूर्वक भरकर कत्लखाने महाराष्ट्र की तरफ तस्करी कर ले जा रहे है, जो सूचना पर थाना प्रभारी लालबर्रा द्वारा त्वरित रूप से टीम बनाकर नाकाबंदी की गई और सूचना तस्दीक करते हुए 02 नफर आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 91/2025 धारा- 4,6,9 म.प्र. गौ वंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 11(1)डी पशुओं के प्रति क्रुरता निवारण अधिनियम 1960 के तहत पंजीबद्ध कर कार्यवाही की है एवं अपराध में उपयोग किए गए पिकअप वाहन जप्त कर 05 गौवंश बैल को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराने में सफलता प्राप्त की है।
*आरोपियों का विवरण*
1. राजेश पिता माणकलाल डोंगरे 44 नि बरघाट
2. तरुण पिता कुंजीलाल शरणागत 22 नि मरेरा थाना लालबर्रा।
*उल्लेखनीय भूमिका*- संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि सुनील चर्तुवेदी, उनि महेंद्र बघेल, आर 1326 सुशील विश्वकर्मा , आर 304 अमर पांडे, सैनिक 226 लेखराम राहंगडाले की उल्लेखनीय भूमिका रही है ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें