अचानक आ गई बाढ़, वाहन पत्थर में फंसा : जामड़ी के लोगों ने रस्सी के सहारे दोनों को बचाया।

जिला प्रतिनिधि दरेकसा, अमित सुरेश वैध

गोंदिया:- सालेकसा तहसील में बादल तो नहीं थे, लेकिन पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में सुबह भारी बारिश हुई, जिससे महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित बेवारटोला बांध से पानी का बहाव तेज़ हो गया, देखते ही देखते कुआढास नाले में बाढ़ आ गई जब पिकअप गाड़ी जांभली गांव के पास पुल के ऊपर से गुज़र रही थी, तभी अचानक बाढ़ आ गई. जांभळी गाव के पास पुल पर से गुजरने वाला पीक वाहन अचानक बाढ में बहने लगा लेकिन गाड़ी एक पत्थर में फंस गई और गांव वाले गाड़ी में फंसे दोनों युवकों की जान बचाने में कामयाब रहे।

सालेकसा तहसील में सुबह से ही आसमान साफ़ था, धूप निकल आई थी, हालांकि बारिश के बादल नहीं थे, फिर भी सुबह दस बजे तक कुआढास नाले में बाढ़ आ गई. एक ओर तहसील के लोग यह देखकर हैरान रह गए उसी समय, जांभली गांव के पास कुआढास नाले पर बने पुल के ऊपर से एक पिकअप वाहन गुजर रहा था, तभी एक भीषण बाढ़ आ गई और पिकअप वाहन पुल के आगे नहीं जा सका और बाढ़ के कारण नाले में बहने लगा. वाहन कुछ दूरी पर एक पत्थर में फंस गया जैसे ही गांव के लोगों को इस दुर्घटना के बारे में पता चला, उन्होंने नाले के दोनों ओर से रस्सियां लीं और बचाव अभियान शुरू किया.

पिकअप वाहन में फंसे दोनों युवक बड़ी मुश्किल से वाहन से बाहर निकले, लेकिन पानी का वेग इतना अधिक था कि वे खुद को बचाने के लिए बाहर नहीं आ सक रहे थे इस संकट में, गांव के लोगों ने प्रशासन का इंतजार किए बिना, रस्सी के सहारे दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. अंततः ग्रामीणों के समय पर हस्तक्षेप के कारण दोनों को नया जीवन मिला. इस बीच, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस निरीक्षक भूषण बुराडे के साथ पुलिस घटनास्थल पर पहुंचा. साथ ही तहसीलदार नरसय्या कोंडागुरले भी घटनास्थल पर पोहचे कितु तबतक दोनो युवक सुरक्षित बाढ के पाणी से बाहर आ चुके थे. बादल फटने के बाद आज जांभळी गांव के पास अचानक संकट जैसी स्थिति देखने को मिली.

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

महाराष्ट्र में किसकी बनेगी सरकार? विधानसभा चुनाव 2024

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129