
बहुजन समाज का प्रतिनिधित्व नकार कर अल्पसंख्यक को उम्मीदवारी देने पर ओबीसी संघर्ष कृति समिति द्वारा महायुति का जाहिर विरोध

Reg. MSME- MH-11-0032298
गोंदिया प्रतिनिधि,
ओबीसी संघर्ष कृति समिति गोंदिया जिला के जयस्तम चौक स्थित कार्यालय में आज संघटन के अध्यक्ष बबलू कटरे इनके अध्यक्षता में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के संदर्भ में बैठक आयोजित की गई जिसमें ओबीसी संघर्ष कुर्ती समिति द्वारा गोंदिया विधानसभा में बहुसंख्यक समाज पर अल्पसंख्यक विनोद अग्रवाल को उम्मीदवारी देने पर महायुति गठबंधन का विरोध किया गया साथ ही महा विकास अगड़ी ने भी यह गलती ना करें वरना महा विकास गाड़ी का भी जाहिर विरोध संघटना द्वारा किया जाएगा और संघटना की भूमिका तय की जाएगी जबकि पक्ष को संभालने में हमारा बहुजन समाज काम करता है किंतु जब सत्ता में बैठने की बारी आती है तो अल्पसंख्यक लोगों को बहुजन समाज पर प्रतिनिधित्व करने दे दिया जाता है और यह सिलसिला अनेकों वर्षों से चलते आ रहा है इसलिए आज बैठक लेकर यह निर्णय लिया गया आज की बैठक में जिला अध्यक्ष बबलू कटरे , कार्याध्यक्ष अमर वराडे, शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे के जिला प्रमुख पंकज यादव, बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष सुनील भरने, महासचिव तथा जिला परिषद गोंदिया के सभापति सोनू कुथे, कृषि उत्पन्न बाजार समिति के उपसभापति पप्पू पटले, जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण नागपुरे, गोंदिया विधानसभा के प्रभारी तथा कृषि उत्पन्न बाजार समिति के संचालक इंजी राजीव ठकरेले, लोहार समाज के जिला अध्यक्ष अनिल मेश्राम, प्रचार प्रमुख एवं पत्रकार महेंद्र बिसेन, राजेंद्र कटरे, मुकेश भंडारकर, संतोष इंदुरकर के साथ-साथ अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें