
आम आदमी पार्टी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर सरकार का ध्यानाकर्षण करने, समूचे देश में बंद किये जा रहे सरकारी स्कूल और जर्जर हो रहे स्कूलों की स्थिति सुधारने हेतु हर शहरी, ग्रामीण स्कूलों का सर्वे सुरु।

जिला प्रतिनिधि- महेंद्र गनवीर, बालाघाट
आम आदमीपार्टी, जिला बालाघाट, मध्यप्रदेश:- दिल्ली सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं मध्यप्रदेश के प्रभारी माननीय *श्री जितेंद्र सिंह तोमर जी* एवं प्रदेश अध्यक्षा माननीय बहन *रानी अग्रवाल जी* के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी जिलों में आवश्यक बैठक का आयोजन किया रहा है!इस तारतम्य में प्रदेश संयुक्त सचिव एवं बालाघाट/सिवनी के नवनियुक्त प्रभारी *श्री संतकुमार जंघेला जी (फौजी भाई)* के मुख्य आतिथ्य में सहप्रभारी क्रमशः श्री सुनील अग्रवाल जी सहित अन्य साथियों का बालाघाट आगमन हुआ !
आम आदमी पार्टी के जिला एवं विधानसभा के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों और जमीनी कार्यकर्ताओं ने जयस्तंभ चौक पर भव्य स्वागत किया तत्पश्चात नगर भ्रमण करते हुये रैली के माध्यम से जिला हॉस्पिटल में भगतसिंह जी की प्रतिमा पर सहप्रभारी सुनील अग्रवाल जी ने माल्यार्पण किया!इसके पश्चात रानी अंवतीबाई चौक में प्रतिमा पर श्री संतकुमार जंघेला जी ने एवं अंबेडकर चौक पर बाबासाहेब की प्रतिमा पर जिलाध्यक्ष शिव जायसवाल जी ने माल्यार्पण किया!इसके पश्चात रैली का समापन कर बैठक एवं प्रेसकांफ्रेंस संपन्न हुई !
यह बैठक जिलाध्यक्ष *श्री शिव जायसवाल जी* की अध्यक्षता में बैठक जिला मुख्यालय, बालाघाट में आज दिनांक 31-जुलाई को दोपहर समय 12:00 बजे से आहूत की गई थी !
बैठक का विषय मुख्यतः संगठन विस्तार, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा शुरू किये गये देशभरमें बंद किये जा रहे सरकारी स्कूलों और जर्जर हो रहे स्कूलों की स्थिति सुधारने हेतु हर शहरी, ग्रामीण स्कूलों का सर्वे कर स्कूलो की स्थिति संवारने हेतु देशव्यापी साप्ताहिक में हर स्कूल के फोटो, वीडियो बनाकर राष्ट्रीय स्तर पर सरकार का ध्यानाकर्षण किया जायेगा!इस कार्यक्रम के संचालन हेतु जिले की हर विधानसभा में सेंटर/टीम बनाकर सर्वे हेतु जिले के सभी स्कूलों को शामिल किया जायेगा!इस महत्वपूर्ण बैठक में बालाघाट प्रभारी जी की उपस्थिति में अगामी सभी चुनावों के मद्देनजर समर्पित पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के दायित्व और पदभार आवंटन हेतु विशेष चर्चा की गई !
बैठक में मुख्य रूप से सर्वश्री बालाघाट प्रभारी- संतकुमार जंघेला (फौजी भाई)विशेष अतिथि, बालाघाट सहप्रभारी- सुनील अग्रवाल, बैठक की अध्यक्षता शिव जायसवाल जिलाध्यक्ष, जिलासचिव रजनीश नायडू, सिवनी जिलासचिव सुनील जरगे, रामजी कुंभारे, बंटी राय, समल सिंग, जिलाउपाध्यक्ष सादिक कुरैशी, सुरेश सिंग कारे, गोरेलाल राहंगडाले, ओमप्रकाश जायसवाल, जिलाकार्यालय प्रमुख अनिल ब्रम्हे, जिला महिला उपाध्यक्ष प्रीति ब्रम्हे, बालाघाट विधानसभा प्रभारी मस्तराम डाहारे, बालाघाट विधानसभा सहप्रभारी फिरोज नियाजी, कटंगी विधानसभा प्रभारी योगराज ठाकरे, परसवाड़ा विधानसभा सहप्रभारी दुर्गाप्रसाद कटरे, वरिष्ठ पदाधिकारी शरद जैन, दीपक राहंगडाले, रामचंद्र सिहोरे, आरिफ खान, मजहर अली, दिलीप वराडे, मनोज पमनानी जिला व्यापारी प्रकोष्ठ, दिनेश बघेले, ज्ञानेश राणा, सखाराम सराटे, विनोद पारधी, अरूण लानगे, शब्बीर खान, प्रीतम लिल्हारे, पवन कुमार बावने, भीकम नगपुरे, सरजू प्रसाद दीक्षित, प्रवीण चौहान, भोजनलाल सराठे, श्यामशंकर, लिल्हारे, रामेश्वर ऐड़े, रमेश लिल्हारे, भीमेश्वर दशहरे, विजय मडावी, हीमेश धांधने, समनसिंग उईके आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे!
धन्यवाद!जय हिंद!
निवेदक:
*आम आदमी पार्टी, जिला-बालाघाट,मध्यप्रदेश*
संपर्क:
श्री रजनीश नायडू जी (जिलासचिव)
8770510311
श्री अनिल ब्रम्हे जी (जिला कार्यालय प्रमुख)
8770588849
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें