
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत लांजी किरनापुर विधानसभा लांजी में 404जोड़ों का धूमधाम से सामूहिक विवाह हुआ सम्पन्न

जिला प्रतिनिधि- हशिना वाहने, लांजी
बालाघाट:- लांजी मध्य प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत लांजी में सामूहिक विवाह हुआ संपन्न। यह आयोजन लांजी में 5 मार्च 2025 को शहर के वीरांगना रानी अवंती बाई स्टेडियम ग्राउंड में आयोजित किया गया जिसमें 377 कन्याओं का विवाह हिंदू रीति रिवाज से संपन्न कराया गया वहीं 27 कन्याओं का विवाह बौद्ध रीति रिवाज से संपन्न कराया गया।
सभी जोड़ों ने एक दूसरे के साथ साथ रहने की कसमें खाई। प्रत्येक बेटियों के खाते में रुपए भी ट्रांसफर करेगी जिससे वह अपनी जरूरत की घरेलू इस्तेमाल की चीजें खरीद सके। और इन सभी बेटा बेटियों जोड़ियों को भी वीडियो कॉल के जरिए सभी को शिवराज सिंह चौहान ने अपना आशीर्वाद दिया। इस आयोजन में ग्राम लांजी में 404जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधे।
समारोह में सांसद भारती पारधी, नगर परिषद बालाघाट अध्यक्ष, लांजी किरनापुर विधायक राजकुमार कर्राहे, जनपद अध्यक्ष लांजी,
जनपद उपाध्यक्ष लांजी, नगर परिषद अध्यक्ष लांजी, नगर परिषद उपाध्यक्ष लांजी, ज्योति ईश्वर उमरे, एवं सरपंच, अधिकारी कर्मचारी गण, पत्रकार गण उपस्थित रहे। भूतपूर्व सरकारी सोसाइटी संचालक एवं जल उपभोक्ता रामराज खेरे एवं सामाजिक कार्यकर्ता बबलू खानोरकर के सहयोग से मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में 4400 नगद पुरस्कार दिया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। लांजी विधायक द्वारा प्रदेश सरकार की योजना के तहत 404 बेटियों का विवाह संपन्न कराया गया हम सभी धन्यवाद देना चाहते हैं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का जिन्होंने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत उन बेटियों को अपना परिवार बसाने का मौका दिया जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है ऐसे परिवार जो बेटियों को बोझ मानते हैं उनके लिए भी यह योजना लाभकारी साबित हुई है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें