बालाघाट प्रतिनिधि,

बालाघाट:- किरनापुर मुख्यालय से लगभग 3 कि. मी स्थित गोपालपुर में प्रतिवर्षानुसार बाबा की पावन भूमि गोपालपुर परिसर में इस वर्ष भी भगवान बाबा हनुमान जी की महान कृपा से एवं अंधश्रद्धा बुरे व्यवसन, बुरे विचार का नाश करने एवं एक भगवान की प्राप्ति कर मानव को चेतना प्रदान करने वाले परमात्मा से संबंधित रहने , तत्व, शब्द, नियमों का ज्ञान बताने वाले गौर- गरीब दुखी मानव को मार्गदर्शन करने वाले मानव धर्म के संस्थापक महानत्यागी बाबा जुमदेवजी के आदेशानुसार एवं सर्व/सेविकाओं एवं सम्मानीय स्वजनों के सहयोग से सामूहिक एकता का हवन कार्य एवं भव्य सेवक सम्मेलन का आयोजन किया गया है। अतः आप सहपरिवार सादर उपस्थित होकर भगवत कार्य का लाभ लेवे, ऐसी विनती करते हैं। इस प्रकार कार्यक्रम का आयोजन – हवन कार्य सुबह 8:30 से परिसर भवन में, शोभा यात्रा रैली सुबह 10:00 बजे से 11:30 बजे तक परिसर से स्व. मनीराम जी मसराम कार्यकर्ता जी के निवास से होते हुए परिसर तक, स्वागत समारोह सुबह 11:30 बजे से 12:00 तक, चर्चा बैठक एवं मानव जनजागृति पर मार्गदर्शन एवं विचार दोपहर 12:00 से 4:00 तक, भगवान की तीर्थ प्रसाद एवं भोजन वितरण शाम 4:30 बजे से आपके आगमन तक एवं शाम 5:00 से आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम रखा गया है ।

प्रमुख मार्गदर्शक ग.भा. भकराता मनीराम जी मसराम मा. श्री राजेश जी मसराम । कार्यक्रम के अध्यक्ष माननीय रमेश भाऊ ठुब्रीकर, उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष रामकृष्ण जी गोखले, कार्यक्रम संचालक श्री अजयजी पन्दरे मनोज जी पारधी, प्रमुख अतिथि गण – मां. राहुल जी ठुब्रीकर, सुमित जी ठुब्रीकर,नरेश जी मढनेकर, सौ.का विठाबाई रमेश ठुब्रीकर , मा. योगेश तुरस्कर कार्यक्रम के आयोजक – श्री वीरेंद्र जी खेरे अध्यक्ष परिसर गोपालपुर , श्री देवलाल जी सिंगनधुपे उपाध्यक्ष , श्री रमेश ठाकरे सचिव, श्री बुधराम जी बिहोने कोषाध्यक्ष परिसर गोपालपुर किरनापुर एवं समस्त कार्यकर्ता गणों की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

महाराष्ट्र में किसकी बनेगी सरकार? विधानसभा चुनाव 2024

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129