

Reg. MSME- MH-11-0032298
आदर्श दानपात्र सेवा समिति की ओर से शुभकामनाएं
सफलता की मिसाल: हर्षवर्धन वसनिक
हम सभी को यह बताते हुए अत्यंत गर्व हो रहा है कि आदर्श दानपात्र सेवा समिति के सम्माननीय सदस्य हर्षवर्धन वसनिक ने मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षा (2022) जिसका परिणाम 19 जनवरी 2025 को घोषित हुआ जिसमे सफलता प्राप्त कर असिस्टेंट कमिश्नर, सहकारिता विभाग (मध्यप्रदेश) के पद पर चयनित होकर अपनी मेहनत और लगन का परिचय दिया है।
व्यक्तिगत विवरण:
नाम: हर्षवर्धन वसनिक, पिता का नाम: जागेंद्र वसनिक, पता: ग्राम पोस्ट भौरगढ़, तहसील खैरलाँजी, जिला बालाघाट, उम्र: 24 वर्ष
हर्षवर्धन वसनिक ने अपनी कड़ी मेहनत, आत्मविश्वास और दृढ़ निश्चय के साथ यह सफलता अर्जित की है। उनकी इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र को गर्व हुआ है।
आदर्श दानपात्र सेवा समिति बालाघाट के अध्यक्ष श्री राहुल वैद्य , अभिषेक रंगीरे, प्रकल्प भोरजार, बृजबिहारी डोंगरे, नंदकिशोर बारमाटे, प्रणीत फिरकने, नेगीश वैद्य, कुनाल खोब्रारागड़े, मनीषा गौडाने,कविता चौहान सरोज रामटेके एवं पूरी टीम उनकी इस शानदार सफलता पर हार्दिक बधाई और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देती है। हम आशा करते हैं कि वे अपने कार्य क्षेत्र में भी अपनी कुशलता और ईमानदारी से समाज का मार्गदर्शन करेंगे।
समिति की ओर से पुनः शुभकामनाएं!
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें