
नगर में दो सूर्य घर ऐसे जहां बिजली मुफ्त में करती है उजियारा! नगर के दो दंपत्तियों को गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में बुलाया दिल्ली, होगी पीएम से भेंट

Reg. MSME- MH-11-0032298
प्रतिनिधि-महेंद्र सिंह उईके, बालाघाट
बालाघाट नगर में 50 से अधिक घरों में सूर्य की रौशनी के लिए रूफ टॉप लगाए गए है। इनमें 2 घर ऐसे है, जो मुफ्त में बिजली का उपयोग कर रहें है। यानी कि उनके घर बिजली का बिल जीरो है। केंद्र सरकार द्वारा रिन्यूएबल एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की शुरुआत की गई है। नगर के वेंडर श्री पंकज रनगिरे ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य एक करोड़ घरों में सोलर पैनल्स इंस्टाल करके हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देना है। इस योजना में नगर में गायखुरी में रहने वाले योगेश बोरिकर पत्नी मनीषा बोरिकर और प्रकाश सोनवाने पत्नी जयश्री सोनवाने के घर का बिल जीरो आने लगा है। योजना के तहत देश के ऐसे चुनिंदा दंपत्तियों को गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में विशेष अतिथियों का दर्जा देकर शासन के खर्च पर बुलाया गया है। जबलपुर सम्भाग से 17 दंपत्ति दिल्ली पहुँचे है। इसमें बालाघाट नगर ने दो दंपत्ति शामिल है।
आवश्यकतानुसार रूफ टॉप कर रहा है बिजली की आपूर्ति
वेंडर श्री रनगिरे ने बताया कि योजना के अनुसार दोनों घरों में 3 किलोवॉट के रूफ टॉप लगाए गए। पहले इन घरों में 3 हजार रुपये तक बिजली बिल आता रहा है। लेकिन अब करीब 2 माह से अधिक इन घरों में बिजली बिल जीरो आया है। इसका निर्धारण दिल्ली हेड ऑफिस द्वारा ही किया जाता है। निगरानी के आधार पर ही दिल्ली से हवाई यात्रा करने के साथ ही दिल्ली में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर दिया गया है।
सभी घरों की तरह ही इन घरों में भी उन्ही उपकरणों का होता है उपयोग
जानकारी अनुसार सूर्य घर गायखुरी व मोतीनगर स्थित घरों में आवश्यकतानुसार वही उपकरण उपयोग में लाये जा रहें है। जो अन्य घरों में उपयोग किये जाते है, जैसे एयर कन्डीशन, कूलर, फ्रीज, मोटर पम्प, उजाले के लिए सीएफएल बल्ब मिक्सर आदि।
विशेष अतिथियों को संग्रहालय,नेशनल वॉर मेमोरियल विजिट कराया जाएगा
वेंडर श्री रनगिरे ने बताया कि सूर्य घर योजना में बुलाये गए विशेष अतिथियों को दिल्ली स्थित संग्रहालय घुमाया जाएगा। साथ ही 26 जनबरी को आरडीसी विजिट और नेशनल वॉर मेमोरियल का भी भ्रमण कराया जाएगा। इसके अलावा सम्भवतः पीएम श्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात व चर्चा होगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें