
शिवसेना जिला प्रमुख सोनू कुथे के नेतृत्व पर विश्वास करते हुए कांग्रेस शहर सचिव सौ. चित्रा गजेंद्र लोखंडे, एड. चंदन वानखेडे और सन्नी लंगाड़े ने किया शिवसेना में प्रवेश

जिला प्रतिनिधि गोंदिया 20 जुलाई 2025
गोंदिया:- नवनियुक्त शिवसेना जिला प्रमुख रूपेश उर्फ सोनू रमेश भाऊ कुथे इनके नेतृत्व पर विश्वास करते हुए आज दिनांक 19 जुलाई को महिला कांग्रेस की गोंदिया शहर सचिव सौ चित्राताई गजेंद्र लोखंडे ने कांग्रेस को राम-राम करते हुए शिवसेना पार्टी में प्रवेश किया है।आगामी नगर परिषद चुनाव को देखते हुए प्रभात क्रमांक 18 से शिवसेना की ओर से चुनाव मैदान में उतारने का निर्णय लिया है वैसे ही उनके साथ अधिवक्ता चंदन वानखेडे इन्होंने भी अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत युवा नेतृत्व सोनू कुथे एवं इंजि राजीव ठकरेले के कार्य प्रणाली को देखते हुए शिवसेना में प्रवेश करते हुए की है वैसे ही नगर परिषद चुनाव तथा शिवसेना के कार्य
प्रणाली को ध्यान में रखते हुए बसंत ठाकुर जी के सहयोग से शनि लंगाड़े जी ने शिवसेना में प्रवेश किया है। जिला प्रमुख सोनू कुठे ने सभी के गले में शिवसेना का गमछा डालकर तथा पुष्प कुछ देकर स्वागत किया प्रवेश के वक्त विधानसभा संगठन इंजि राजीव ठकरेले,
युवा सेना प्रमुख ऋषभ मिश्रा, जिला सचिव अनिल मेश्राम, प्रभात क्रमांक ६ से वसंत ठाकुर, प्रभा क्रमांक ७ से आंसू मक्कड एवं कुणाल दीप, प्रभाग क्र ३ से छोटू भाऊ ठाकरे, प्रभा क्रमांक २ से हंनसलाल जी टेमरे, प्रभा क्रमांक ४ से कमलेश नसीने, प्रभाकर क्रमांक 1 से दुर्गेश बिसेन प्रभाकर निलेश बहेकार , संजय सठवाने, श्रीनू सनाफ, विनोद आगासे, सुरेश ठाकरे, मोनु सावंत
, पंकज मडामे इत्यादि पदाधिकारी एवं शिव सैनिक उपस्थित थे सभी ने चित्रातई लोखंडे, एडवोकेट चंदन वानखेड़े एवं सनी लंगड़े जी का शिवसेना परिवार में स्वागत किया और साथ में मिलकर गोंदिया जिले में शिवसेना को मजबूत बनाने का संकल्प लिया ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें