पान मटेरियल के गोदाम में लगाई आग! आग लगाने वाला सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद

न्यूज रिपोर्टर- हशिना वाहने बालाघाट,

लांजी नगर के बस स्टैण्ड के सामने स्थित सोनू पान मटेरियल के गोदाम में उसी के दुकान में कार्य करने वाले सागर दुरूगकर के द्वारा 6 जनवरी को रात्रि करीब 11-15 बजे ज्वलंत पदार्थ डालकर आग लगा दी गई जिसमें सोनू पान मटरियल के संचालक का लाखों रूपये का नुकसान हुआ है। वहीं संपूर्ण आगजनी की घटना दुकान एवं गोदाम में लगे सीसीटीव्ही कैमरे मे रिकार्ड हो चुकी है किस प्रकार सागर ने गोदाम का ताला तोड़ा और गोदाम में रखे सामग्री में आग लगाई।

गोदाम के संचालक ने पुलिस थाना लांजी में दर्ज कराई रिपोर्ट, उक्त आगजनी के संबंध में सोनू पान मटेरियल के संचालक दौलत पिता स्व. खेमचंद रणदीवे निवासी वार्ड क्रमांक 10
लांजी ने बताया कि मैं पान मटेरियल की थोक सप्लाई का व्यवसाय करता हूँ। मैंने अपनी दुकान लांजी बस स्टैण्ड के सामने सागर की दुरूगकर की दुकान में बनाई है। दुकान के उपर बने कमरे में मैंने माल गोदाम बनाया है जिसमें मेरे द्वारा पान मटेरियल का थोक सामग्री रखता हूँ। गोदाम में मैंने लगभग 30 से 35 लाख रूपये का सामान भरकर रखा । मैंने अपनी दुकान पर कार्य करने के लिये था। सहयोग के तौर पर अंकित दुधकामड़े और सागर दुरूगकर को रखा हूं। 6 जनवरी को रात्रि में 11-15 मीनट पर मेरे पडोसी दुकानदार का फोन आया कि तुम्हारे गोदाम में आग लगी है खबर सूनते ही जब हम गोदाम पंहुचे तो देखा की आग भभक रही थी जिस पर आस पड़ोस के लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी, तथा फायर ब्रिगेड से आग पर काबू पाया गया। इसके पश्चात हमने आगजनी की घटना क्यो और कैसे हुई यह हमारे गोदाम और दुकान में लगे सीसीटीव्ही कैमरे में देखा
गया तो उसमे दिख ही व्हीडिओ फुटेज में मेरी ही दुकान मे कार्य करने वाला लड़का सागर दुरूगकर जो कि गोदाम का ताला तोडकर अपने हाथ मे ज्वलशील पदार्थ या पेट्रोल एक सफेद कैन लेकर गोदाम जाता दिखाई दिया तथा गोदाम में उक्त पदार्थ छिड़ककर आगजनी की घटना को अंजाम दिया। जिसकी पूरी घटना सीसीटीव्ही फुटेज में कैद हो चुकी है। यह संपूर्ण जानकारी पुलिस थाना लांजी को कथन के रूप में दी गई जिस पर लांजी पुलिस के द्वारा आरोपी सागर दुरूगकर के विरूद्ध अपराध क्रमांक 05/25 धारा 296, 326 जी, 331-4 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इस आगजनी की घटना को देखा जाये तो जिस गोदाम में आग लगी है उसके नीचे नैवेद्यम होटल, शिवराज होटल जिसमे गैस के सिलेण्डर एवं अन्य ज्वलशील पदार्थ रखे हुये थे यदि आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जाता तो निश्चित रूप से एक बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती थी, होटल मे रखे पदार्थों के अलावा पड़ोस में कपड़े की दुकाने एवं ठीक सामने बस स्टैण्ड है जहां पर बसे भी खड़ी रहती है। इस घटना में कुछ भी हो सकता था। यदि यह आग चारों फैलती तो निश्चित ही एक बड़ी दुर्घटना घटने आसार थे तथा जनहानि भी हो सकती थी।

उक्त संबध में सोनू पान मटेरियल के संचालक दौलत उर्फ मोनू रणदिवे ने बताया कि सागर उर्फ बिट्टू दुरूगकर के द्वारा मेरे गोदाम में आग लगाई है जिसमें मेरे गोदाम में रखा लाखों रूपये का माल जलकर राख हो गया है। मुझे तकरीबन 20 से 25 लाख रूपये से भी अधिक का नुकसान हुआ है। सागर ने मेरे गोदाम में आग क्यू लगाई किन कारणों से लगाई यह मुझे ज्ञात नहीं है। मेरे द्वारा पुलिस थाना लांजी में शिकायत दर्ज करा दी गई है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

महाराष्ट्र में किसकी बनेगी सरकार? विधानसभा चुनाव 2024

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129