
आदर्श दानपात्र सेवा समिति बालाघाट मध्य प्रदेश : जरूरतमंदों को मिली ठंड से राहत।

प्रतिनिधि, बालाघाट
आदर्श दानपात्र सेवा समिति बालाघाट मध्य प्रदेश : जरूरतमंदों को मिली ठंड से राहत।
आज दिनांक 15 जनवरी 2025 को आदर्श दानपात्र सेवा समिति बालाघाट एवं जन सहयोग से निरंतर चलाए जा रहे। शहरी, ग्रामीण एवं अति संवेदनशील क्षेत्रों में रह रहे जरूरतमंद परिवारों को ठंड राहत अभियान के तहत नवेगांव – हट्टा जिल बालाघाट रोड के समीप विपरीत परिस्थिति में रह रहे, जरूरतमंद बच्चों एवं महिलाओं को साड़ियों एवं कम्बलो का वितरण किया गया ताकि वह ठंड से कुछ राहत पा सके।
समिति सभी जनमानस से अपील करती है कि अपने आसपास ऐसे जरूरतमंद लोगों की मदद अवश्य करें। किस कार्यक्रम में समिति के सदस्य श्री प्रकल्प भोरजार, नागेश वैद्य एवं ग्रामीण जन उपस्थ रहें।
साथ ही समिति सदस्यों एवं दानदाताओं का हृदय से आभार व्यक्त करती है। एक कदम इंसानियत की ओर
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें










