
पिता का देहांत होने पर अनिश्चित कालीन हड़ताल से जाना पड़ा अंतिम यात्रा में, 07 मई से पुनः बैठेंगे हड़ताल पर:- हाशिना वाहने।

जिला प्रतिनिधि बालाघाट, 05 मई 2025
बालाघाट:- ग्राम नेवरवाही (लांजी) में तीन सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठी हाशिना वाहने जो नेवरवाही पंचायत की वर्तमान में पंच है।
उन्होंने बताया कि उनके पिता का देहांत होने की वजह से उन्हें अपने मायके जाना पड़ा। यह सूचना स्वास्थ्य विभाग व एस डी एम साहब को दे दिया है। 
उन्होंने यह भी बताया कि पिता के अंतिम संस्कार और 06 मई को मृतक की आत्मा शांति का कार्यक्रम के पश्चात दिनांक 07 मई को अपने हड़ताल स्थल नेवरवाही पहुंच कर पुनः अपना अनिश्चित कालीन हड़ताल चालू रहेगा।
जब तक सर्रा सड़क का निर्माण होगा, सरपंच के आवास की जांच एवं आंगनबाड़ी व स्कूल के इमारतों की मरम्मत हो जाने तक अपनी तीनों मांगो को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल सुरु रहेगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें










