
ग्राम पंचायत सर्रा एवं कंसुली में पंचायत भवन का किया गया भूमि पूजन

Reg. MSME- MH-11-0032298
प्रतिनिधि- हसीना वाहने, लांजी
लांजी:- विगत दिवस उक्त दोनों ग्रामों में हर्षोल्लास के साथ भूमि पूजन कार्य संपन्न किया गया जिसके तहत बताया गया कि लांजी क्षेत्र में विधायक राजकुमार कर्राहे के प्रयास से 13 ग्रामों को नवीन पंचायत भवन की सौगात प्राप्त हुई जिसके अंतर्गत दिनांक 25 12 2024 को 13 ग्रामों में भूमि पूजन कार्य संपन्न हुआ जिसके तहत वन ग्राम सर्रा एवं कंसुली में जिला पंचायत सदस्य दुलीचंद राजनीरे एवं आलोक चौरसिया के मुख्य आतिथ्य तिथि में संपन्न हुआ जिसके तहत दोनों ग्रामों के सरपंचों ने कहा कि विधायक के इस प्रयास से समस्त ग्राम वासियों में खुशी की लहर फैल गई है। तत्सम संबंध में मंच से राजनीरे ने कहां की इन 10 सालों के बाद लांजी क्षेत्र में विधायक के प्रयास से विकास की गंगा बह रही है जिसे क्षेत्रीय जनता विधायक का दिल से आभार व्यक्त कर रही है वहीं चौरसिया ने कहा कि हमारा लांजी क्षेत्र 10 साल से विकास से कोसों दूर था जिसके चलते लांजी में विकास का मार्ग रुक गया था तथा लांजी क्षेत्र में पूर्ण रूपेण विकास थम चुका था लेकिन वर्तमान में कर्राहे जी के द्वारा लांजी विकास का इतिहास रच रहा है कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता सूरज दिन गुप्ता, विजय गोस्वामी पार्षद, नेवरवाही सरपंच झार्मेंद्र टिकेश्वर, तथा समस्त ग्रामवासी तथा जनपद के सब इंजीनियर माहुले, रोजगार सहायक, एवं सचिव उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान मनसंचालन समन्वय अधिकारी लेखराज रामटेकर के द्वारा सफल मंच संचालन किया गया। तथा कार्यक्रम के अंत में सभी का आभार व्यक्त करके समाप्ति की घोषणा की गई।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें