वन विभाग के अधीनस्थ विश्व खाद गोदाम भवन की नहीं हो रही देखरेख
Reg. MSME- MH-11-0032298
न्यूज रिपोर्टर- हशिना वाहने, लांजी
बालाघाट:- लांजी सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार विगत लांजी के अंतर्गत सालेटेकरी मार्ग के किनारे कई वर्षों से विश्व खाद गोदाम का भवन बना हुआ है लेकिन वर्तमान में उसकी स्थिति दयनीय हो चुकी है उक्त भवन में किसी प्रकार का पुताई कार्य एवं रंग रोहन कार्य नहीं हो रहा है जिसके कारण उक्त शासकीय बिल्डिंग उचित रखरखाव के भाव में अपने आप को असहाय महसूस कर रही है इतना ही नहीं उक्त भवन के आसपास बड़ी-बड़ी झाड़ियां निर्मित हो चुकी है जिसके कारण उक्त भवन और भी असुरक्षित अवस्था में पहुंच चुका है कहने का आशय यह है कि लाखों रुपए से निर्मित उक्त भवन की उचित देखरेख नहीं की जा रही है जिसके कारण उक्त भवन अपनी स्वरूप को बदल नहीं सक रहा है बहरहाल उक्त शासकीय भवन इन दिनों संबंधित विभाग की उचित देखरेख के अभाव में आंसू बहा रहा है। जन चर्चा यह है कि शासन की राशि के माध्यम से लाखों के लागत में भवन निर्माण कराए जाते हैं लेकिन उनकी समय-समय पर सुरक्षा नहीं होने से शासन की संपत्ति को कहीं ना कहीं नुकसान पहुंचता है आखिरकार इसका जिम्मेदार कौन है जबकि शासन द्वारा बनाए गए भवनों में संबंधित विभाग की जवाबदारी रहती है अगर इन सब बातों से किनारा कर लिया जाता है तो शासकीय संपत्ति कैसे सुरक्षित रह पाएंगी जो एक भारी विडंबना है वहीं दूसरी ओर जो बिल्डिंग नगर में स्थित है इसके बावजूद भी अपनी साफ सफाई के लिए तरस रहा है तथा बड़ी-बड़ी झाड़ियों से घिर चुका है जिससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि उक्त भवन के साफ सफाई में भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है ऐसी स्थिति में जो शासकीय भवन तहसील से दूर हटकर जो बनाए गए हैं उनकी क्या स्थिति होगी जो एक जन चर्चा का विषय है समाचार के माध्यम से मांग की जा रही है कि मौके की जांच करके दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करके भविष्य में शासकीय भवनों को लापरवाही से या अनदेखी से बचाया जा सके।