मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज धरमजयगढ़ मे 62.36 करोड़ के विकास कार्यों का दिया सौगात ..42.99करोड़ की लागत से 45 कार्यै का लोकार्पण एवं 19.36 करोड़ की लागत से 70 कार्यों का किया भूमिपूजन लोगो भारी उत्साह..

जिला प्रतिनिधि : B.Tiger

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहली धरमजयगढ़ प्रवास के दौरान रायगढ़ जिले वासियों को 62 करोड़ 36 लाख रुपये की लागत के बिभिन्न विकास कार्यो की सौगात दिया ।इनमे 42करोड 99 लाख रुपये की लागत से 45 कार्य का लोकार्पण ,एवं 19 करोड़ 36 लाख रुपये लागत की कार्यों का भूमिपूजन शामिल है।मुख्यमंत्री श्री साय जी ने 5 करोड 25 लाख 11 हजार रुपये की लागत से धरमजयगढ़ की पानीखेत से एड़ुकला मार्ग पर भेंगारी नाला मे उच्चस्तरीय पूल एव़ पहुंच मार्ग निर्माण कार्य एवं 6 करोड 39 लाख 6 हजार रुपये की लागत से लैलूंगा के पाकरगाव मार्ग पर खारुन नदी पर पुल निर्माण कार्य ,28 करोड़ 53 लाख 29 हजार रुपये की लागत से खरसिया लैलूंगा एवं धरमजयगढ़ क्षेत्र मे सिंगल विलेज नलजल प्रदाय योजना रेट्रैफिटिंग नलजल प्रदाय योजना एवं सोलर अधारित नलजल प्रदाय योजना के कार्य ,धरमजयगढ़ के बहिरकेला एवं लैलूंगा के लमडांड में75-75 लाख रुपये की लागत से प्राथमिक स्वशस्थ्य केंद्र ,विकास खंड घरघोड़ा के कोनपारा मे 7 लाख की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन तथा धरमजयगढ के उपकेंद्र खड़गाव मे 1 करोड़ 25 लाख रुपये की लागत से सीएसपीडीसीएल 33 /11केवी 3,15, एमव्हीए कार्य का लोका्र्पण किया।

इसी क्रम मे मुख्यमंत्री श्री साय जी ने 13करोड़ 28 लाख 36 हजार रुपये की लागत से जिले के 7 जगह धौराभाठा,तमनार,लैलूंगा ,घटगांव,घरघोड़ा,बाकारुमा,एवं धरमजतगढ़ में पोस्टमैट्रिक आदिवासी बालक छात्रवास भवध निर्माण कार्य ,20लाख 33हजार रुपये की लागत से धरमजयगढ के स्थल कक्ष क्रमांक 643 आर एफ मे वाच वाटर तथा 10 लाख 88 हजार रुपये की लागत से कक्ष क्रमाक 11 आर एफ कुमरता मे पेट्रैलिंग कैंप निर्माण कार्य ,धरमजयगढ विकासखंड के बिभिन्न ग्राम पंआयतो में 2 करोड 54 लाख 95 हजार रुपये की लागत से पूलिया ,सीसीरोड ,फूटवे निर्माण , आरसीसी पुलिया निर्माण,शेड निर्माण,सामुदायिक भवन निर्माण एवं मंगलभवन के कार्य के साथ ही लैलूंगा ,धरमजयगढ़ एवं खरसिया विधाधसभा क्षेत्रों मे 3 करोड़ 22 लाख 22 हजार रुपये की लागत की 44 स्वस्थ्य केंद्रो के मरम्मत कार्यों का भूमिपूजन किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

महाराष्ट्र में किसकी बनेगी सरकार? विधानसभा चुनाव 2024

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129