किसान और जनता की आवाज बुलंद करने वाले कंकर मुंजारे के क्रांतिकारी नेता देवेंद्र सिंह पिछोडे ने किसानों से किया अपील! केवल 10 दिसम्बर तक का मांगा समय, किसानों को दिलाएंगे न्याय!
Reg. MSME- MH-11-0032298
बालाघाट प्रतिनिधि, 04/12/2024
बालाघाट:- चुनाव में वादा करने वाली सोयी हुई सरकार के कानों तक जनता व किसानों से किये गये वादों को बात पहुंचाने कल जैसे ही घर से कंकर मुंजारे जी अपने कार्यकर्ताओं के साथ निकलने है वैसे ही मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी की पुलिस रास्ते मे रोक लेती है, और उन्हें मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने के पहले ही गिरप्तार कर लिया गया।
https://youtu.be/_rOIGvi5j8o “ग्रामीण क्षमता न्यूज” यूट्यूब चैनल पर कल का वीडियो जरूर देखें।
किसान नेता देवेंद्र सिंह पिछोडे ने बताया कि बहोत जल्द ही मुख्यमंत्री आवास पर जाकर किसानों के धान का समर्थन मूल्य 3100 रुपये की बात करके वादे को पूरा करने की गुहार लगाई जाएगी।
सभी किसान भाई केवल 10 दिसंबर तक धैर्य बनाये रखें और धान खरीदी केंद्र की खरीदी को 10 दिसंबर तक जीरो खरीदी का रिकॉर्ड कायम करने में सहयोग बनाये रखें।
अपील में देवेंद्र सिंह पिछोडे ने यह भी कहा कि 10 तारीख तक सरकार समर्थन मूल्य पर कोई फैसला नही करती तो सभी किसान भाई धान सोसायटी,खरीदी केंद्र में जमा करा दें। धान खरीदी केंद्र बंद होने के पहले सभी किसान भाई अपना धान बिक्री कर सकेंगे।
जरूरत मंद किसान अपने धान की रक्कम ले सकते है किंतु वादा किया गया समर्थन मूल्य की बकाया राशी 800 रुपये की मांग जारी रख कर किसानों के मेहनत का रुपये सरकार को देने बाध्य किया जाएगा।
इस आंदोलन से किसानों का किसी भी प्रकार से नुकसान न हो इस बात का भी पूरा ख्याल रखते हुए समर्थन मूल्य को लागू करने सरकार को मजबूर कर दिया जायेगा।
जय जवान जय किसान!