
बहुजन समाज पार्टी ने भाजपा को लिया समस्याओं के घेरे में!

जिला प्रतिनिधि-रंजीत ऊके लांजी, बालाघाट
लांजी (बालाघाट):- बहुजन समाज पार्टी के द्वारा लांजी क्षेत्र में विभिन्न समस्याओं को लेकर हो रही परेशानियां इन परेशानियों को लेकर महामहिम राज्यपाल के नाम अनुविभागीय दंडाधिकारी राजस्व को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन सौंपने के लिए बहुजन समाज पार्टी की यह रैली स्थानीय गोंडवाना समाज भवन से पार्टी के झंडे लेकर एसडीएम कार्यालय लांजी पहुंची जहां एसडीएम कार्यालय के माध्यम से ज्ञापन सोपा गया , इस दौरान जिलाजिला प्रभारी दुर्गेश बिसेन जिला अध्यक्ष महेंद्र विधानसभा प्रभारी जी डी चौरे विधानसभा अध्यक्ष लांजी हेमंत रामटेक, बी एल खोबरागड़े ईश्वर मानकर सी एल बोरकर, सरोज डोंगरे आदि मौजूद रहे। 
ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई ग्राम नेवरवाही के प्राथमिक एवं माध्यमिक भवनों में बारिश का पानी रिसाव होता है जिसके कारण विद्यार्थियों को अध्ययन करने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है, जो भविष्य में बच्चों पर खतरा होने की संभावना है। इसके अलावा ग्राम सर्रा नदी पर बने पुल के दोनों छोर में सड़क पर बड़े दो गड्ढे हो चुके हैं
जिसमें आवागमन तथा वहां से गुजरने वाले आम नागरिकों एवं स्कूल वाहनों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जिससे बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी होती है। ज्ञापन में इस बारे में मांग की गई की ग्राम मीरीया के बौद्ध विहार प्रांगण में विद्युत विभाग प्रांगण के द्वारा ट्रांसफॉर्म लगाया गया है जिससे बड़ी दुर्घटना की संभावना है। उक्त ट्रांसफॉर्म को अन्य स्थान में लगाया जावे साथ ही ग्राम वोटेकसा एवं महारटोला जामुन टोला के बीच एक नाला पड़ता है जो बारिश में आवागमन में भारी दिक्कत आती है। बाढ़ की संभावना बनी रहती है, उक्त नाले पर पुल निर्माण किया जावे वही लांजी क्षेत्र के सभी शासकीय विभागों में ठेकेदारी प्रथा होने के कारण शिक्षित युवा बेरोजगार हो रहे हैं। 
अतः ठेकेदारी प्रथा बंद की जावे एवं एसटी एससी ओबीसी के बैक लॉक पदों पर पुनः भर्ती की जावे और लांजी क्षेत्र के सहित अन्य क्षेत्रों के लोगों में भी अपनी संपत्ति बेचकर लालच में आकर डबल मनी में राशि लगाए थे आज तक वर्तमान वह राशि नहीं मिली ।अतः यह राशि वापस दिलाई जावे, ज्ञापन में इस बारे में भी मांग की गई कि आम विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा सरकार ने धान का समर्थन मूल्य 3100 रुपए देने का वादा किया गया था भाजपा की पुनः सरकार बनने पर भी समर्थन मूल्य नहीं मिला। अतः किसानों को धान का समर्थन मूल्य दिया जावे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें










