
कृषि उपज मंडी प्रांगण में किसानों के द्वारा उत्पादित उपज को खरीदी बिक्री किए जाने हेतु ज्ञापन सोपा गया है

न्यूज़ रिपोर्टर- हशीना वाहने
बालाघाट:-आज भाजपा किसान मोर्चा मंडल लांजी के अध्यक्ष दिनेश कचवाहे के नेतृत्व में किसान मोर्चा मंडल कार्यकारिणी के पदाधिकारीयो श्री चमरू लाल जी बघेलिया तेज रामलीला रे बलीराम बघेलिया रामलाल सातपुते जी ओंकार कुसले जी एवं सभी सदस्यों के साथ लांजी क्षेत्र के विधायक राजकुमार कर्राहे एवं श्रीमान तहसीलदार महोदय जी लांजी एवं पदेन भारसाधक अधिकारी कृषि उपज मंडी लांजी मे पूर्व से बने स्व दिलीप भटेरे जी की की स्मृति में बने कृषि उपज मंडी प्रांगण में किसानों के द्वारा उत्पादित उपज को खरीदी बिक्री किए जाने हेतु ज्ञापन सोपा गया है विधायक महोदय एवं तहसीलदार महोदय के द्वारा लांजी में शीघ्र ही मंडी प्रांगण में खरीदी प्रारंभ कराए जाने का आश्वासन दिया गया है.
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें