7 होनहार विद्यार्थियों का एमबीबीएस में चयन परिजन और क्षेत्र वासियों में खुशियों की लहर छा गई। बालाघाट जिले के लाँजी क्षैत्र के भाडरा अंचल का स्वर्णिम विकास

बालाघाट, (न्यूज रिपोर्टर- रोहिणी रणदिवे, लांजी):-

बालाघाट जिले के लाँजी क्षैत्र के भाडरा अंचल का स्वर्णिम विकास

“होनहार बिरवान के होत चिकने पात” यह कहावत हैं सिद्ध होते हुए नजर आई है भाडरा अंचल में

7 होनहार विद्यार्थियों का एमबीबीएस में चयन परिजन और क्षेत्र वासियों में खुशियों की लहर छा गई।

लांजी क्षेत्र में खेल शिक्षा सहित अनेको गतिविधियों में पहला नंबर आ रहा है पिछले कई वर्षों मे लाँजी क्षेत्र से अनेको ग्राम में निवास करने वाले छात्र-छात्राएं यूपीएससी, एमपी-पीएससी, एमबीबीएस, इंजीनियरिंग एवं साइंटिस्ट आनेको प्रतियोगी परीक्षाओं में लांजी क्षेत्र का नाम गौराविन्त किया है इसी कड़ी में बालाघाट जिले के लांजी क्षेत्र में भाडरा आंचल के 7 होनहार छात्रों का एमबीबीएस में चयन हुआ है जिन्होंने मेडिकल कॉलेज मैं भी आबंटित हो चुके हैं। 

मीरिया की पार्वती माहुले का चयन  चयनित छात्र-छात्राओं में ग्राम मीरिया के निवासी पार्वती मामले पिता कुंवरलाल माहुले माता फूलवती माहुले है। बताया गया है कि पार्वती ने गोंदिया के एक निजी संस्थान से अध्ययन किया तथा नीट में 611 अंक प्राप्त करके एमबीबीएस के लिए चयनित हुई है।

घंसा का गौरव लिल्हारे का चयन

चयनित छात्र-छात्राओं में से ग्राम घंसा निवासी गौरव लिल्हारे पिता रमेश लिल्हारे माता अंजु लिल्हारे है जिन्होंने कड़ी मेहनत के साथ पढ़ाई लिखाई करके एमबीबीएस के लिए चयनित हुए हैं।

घंसा कटंगी राजेंद्र बैठवार का चयन 

चयनित छात्र-छात्राओं में घंसा कटंगी निवासी राजेंद्र पिता स्व ठाकुर दास बैठवार माता माता हिरकुंवर बैठवार है। जिन्होंने कड़ी मेहनत के साथ पढ़ाई लिखाई करके एमबीबीएस के लिए चयनित हुए हैं।

अंधियाटोला का मनीषा डोंगरवार का चयन

चयनित छात्र-छात्राओं में से ग्राम अंधियाटोला निवासी मनीषा डोंगरवार पिता किशोर डोंगरवार माता कविता डोंगरवार है मनीषा ने नीट परीक्षा में 493 अंक प्राप्त करके कड़ी मेहनत के साथ पढ़ाई लिखाई करके एमबीबीएस के लिए चयनित हुए हैं।

बिरनपुर का अजय नागपुरे का चयन चयनित छात्र-छात्राओं में गांव बिरनपुर निवासी अजय पिता महेश नागपुरे माता उषा बाई नागपुरे है जिन्होंने कड़ी मेहनत के साथ पढ़ाई लिखाई करके एमबीबीएस के लिए चयनित हुए हैं।

अंमेडा़ ब से दुर्गेश दमाहे का चयन 

चयनित छात्र-छात्राओं में गांव अमेडा़ बहेला निवासी दुर्गेश दमाहे पिता खिदुलाल दमाहे माता रामकली दमाहे है बताया गया है कि दुर्गेश ने घर से ऑनलाइन तैयारी की तथा पहले ही प्रयास में 547 अंक प्राप्त कर एमबीबीएस के लिए चयनित हुए हैं।  

ठेमा बहेला से अर्पित वासनिक का चयन 

चयनित छात्र छात्राओं मे ग्राम ठेमा बहेला निवासी अर्पित वासनिक पिता संजू जी वासनिक है। जिन्होंने कड़ी मेहनत के साथ पढ़ाई लिखाई करके एमबीबीएस के लिए चयनित हुए है।

इन सभी होनहार विद्यार्थियों के चयनित होने की खुशी परिजनों को मिली परिजनों मे खुशी की लहर छा गई रिश्तेदारों के अलावा समाज और जनप्रतिनिधियों ने बधाई प्रेषित की हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

महाराष्ट्र में किसकी बनेगी सरकार? विधानसभा चुनाव 2024

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129