
नेवरवाही स्कूल कक्षा 9 वी के अध्यनरत छात्र-छात्राओं को प्राचार्य श्रीमान ढालचंद्र रहागदले सर जी इनके द्वारा निशुल्क साइकिल वितरण किया गया नि शुल्क साइकिल प्रदाय योजना

Reg. MSME- MH-11-0032298
बालाघाट (न्यूज रिपोर्टर- हशिना वाहने,लांजी)
आज ग्राम नेवरवाही स्कूल कक्षा 9 वी के अध्यनरत छात्र-छात्राओं को प्राचार्य श्रीमान ढालचंद्र राहंगडाले सर जी इनके द्वारा निशुल्क साइकिल वितरण किया गया नि शुल्क साइकिल प्रदाय योजना अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत विद्यार्थी जो की ग्राम नेवरवाही शासकीय विद्यालय में कक्षा 9 वी में अध्यनरत है तथा वह जिस ग्राम का निवासी है उस ग्राम में शासकीय माध्यमिक विद्यालय हाई स्कूल संचालित नहीं है तथा वह अध्ययन के लिए ग्राम नेवरवाही हाई स्कूल में पढ़ने आते हैं उन्हें निशुल्क निशुल्क साइकिल वितरण योजना अंतर्गत लाभान्वित किया जाता है इस योजना का लाभ छात्र-छात्राओं को कक्षा 9 वी मैं प्रथम प्रवेश पर एक ही बार मिलता है कक्षा 9 वी पुनः प्रवेश लेने पर उसे साइकिल की पात्रता नहीं होगी इसके अतिरिक्त ग्राम नेवर वाही स्कूल में आने वाले टोले मजरो की दूरी विद्यालय से 2 से 3 किलोमीटर से ज्यादा है तो ऐसे ग्राम नेवरवाही के शासकीय हाई स्कूल में पढ़ने वाले या आने वाले टोल माजरे जिनकी दूरी 2 किलोमीटर से अधिक हो ऐसे टोल मैनजरों के छात्र-छात्राओं को साइकिल दी जाएगी और इसी प्रकार आज कक्षा 9 वी की अध्यनरत छात्र-छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरण करने में ग्राम नेवरवाही के शासकीय हाई स्कूल में स्टाफ के सभी टीचर भी उपस्थित रहे 1 प्राचार्य महोदय श्रीमान डालचंद जी रहागडाले 2 रवि शंकर भीमसेनी सर जी 3 राजीव कुमार गुर्दे 4 चितरंज उयके 4 सुरेश श्री भाद्रे 5 खुशीचंद टिकेश्वर 6 टीकनलाल म्हात्रे 7 दिलीप बनोट 8 जीएस राहगडाले 9 कैलाश बसोने 10 सीमा कुमरे इस प्रकार सभी टीचरों की उपस्थित सराहनीय रही
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें