शारदा नवरात्रि महाप्रसादी कार्यक्रम के अवसर पर ग्राम हलबिटोला में उपस्थित हुये सोनू कुथे
Reg. MSME- MH-11-0032298
गोंदिया प्रतिनिधि
सावरी:- ग्राम पंचायत सावरी के अंतर्गत ग्राम हलबिटोला में शारदा उत्सव महिला समिति के द्वारा माता शारदा की मूर्ति स्थापित की गई।
आज महाप्रसाद भोजन भंडारा रखा गया जिसमें सभी ग्राम वाशियों ने महाप्रसादी का लाभ लिया।
महिला मंडल का उत्साह बढ़ाने सोनू कुथे अपने टीम के साथ उपस्थित हुए और अपने संबोधन में सभी महिलाओं की जमकर तारीफ किये।
छोटे गांव में इतना अच्छा शांतिपूर्ण माहौल में शारदा स्थापना कर एकता का प्रतीक बने महिलाओं को धन्यवाद कहते हुए विधानसभा चुनाव में जीत के लिए महिलाओं से आशीर्वाद मांगते हुए सोनू कुथे ने अपने भाषण को विराम दिया।
पूर्व सरपंच टेकचंद सिहरे, योगेंद्र हरिनखेड़े, पुलिस पटेल वाघाड़े बाई व अन्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सभी पहुंचे अतिथियों का आभार प्रदर्शन नामदेव चौधरी ने किया।