माना जाता है कि जय मां धन डोंगरी मंदिर में जो भी भक्त दुखी होकर जाए उसकी हर मनोकामना पूर्ण जय मां धन डोंगरी की माताजी उनकी मनोकामना अवश्य पूर्ण करते हैं
Reg. MSME- MH-11-0032298
बालाघाट (न्यूज रिपोर्टर- हशिना वाहने लांजी)
लांजी:-आज ग्राम देवलगांव नेवरवाही के जय मां धन डोंगरी दुर्गा मंदिर में संरक्षक श्रीमान ओमकार पिता दुलीचंद आचारे इनकी सर्व समिति जय मां धन डोंगरी दुर्गा मंदिर मैं उपस्थित होकर आज रात्रि में भजनों के द्वारा भक्तजनों को आनंदित एवं सभी भक्तों की मनोकामना पूर्ण होने के गुहार लगाई इसी बीच जय मां धन डोंगरी दुर्गा माता जी स्वयं प्रकट होकर अपने भक्तों के दुखों की पुकार सुनते हुए भक्तों पर स्वयं प्रसन्न हुए एवं उनकी हर मनोकामनाओं को भी पूर्ण किया माना जाता है कि जय मां धन डोंगरी मंदिर में जो भी भक्त दुखी होकर जाए उसकी हर मनोकामना पूर्ण जय मां धन डोंगरी की माताजी उनकी मनोकामना अवश्य पूर्ण करते हैं और इस मंदिर में जाने के लिए लोग बहुत तरसते हैं क्योंकि इस मंदिर में माता रानी हार भक्तों की मनोकामना पूर्ण करती है लेकिन यहां मैं मंदिर जाने की जो रोड है उसे रोड का बहुत बेहाल है फिर भी देखा जाता है कि इस माताजी के पास भक्तों के द्वारा रखे गए 60 कलश स्थापित किए गए हैं कृपया सभी भक्ता चाहते हैं कि विधायक महोदय राजकुमार कर्राहे जी से निवेदन है यहां रोड का निर्माण जल्द से जल्द करवाया जाए इस माता रानी के मंदिर में
उपस्थित सभी समिति के सदस्य 1 संरक्षक श्री ओमकार पिता दुलीचंद आचरे 2 अध्यक्ष श्रीमान इंद्र कुमार बाहे 3 उपाध्यक्ष श्री सन लाल आचरे 4 सचिव श्री देवीलाल नागेश्वर 5 सहायक सचिव श्री भूमेंद्र सत्कार 6 उप सहायक सचिव श्री राजेंद्र बाहे 7 सदस्य श्री धर्मेंद्र पाच एवं समस्त ग्राम देवल गांव के सदस्य गण उपस्थित रहे