
रुपाली यादोराव उके ने अपने निवास स्थान पर मनाई:-भगवान सहस्त्र बाहु अर्जुन जयंती समारोह

जिला प्रतिनिधि,
गोंदिया:- आज दिनांक 08/11/2024 को भगवान सहस्त्र बाहु अर्जुन जयंती हर वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी गोंदिया जिला बेटा बचाओ राष्ट्रीय अभियान अध्यक्ष रूपाली यादोराव उके ने अपने निवास स्थान पर बड़े धुम धाम से जयंती समारोह आयोजित किया जयंती समारोह में क्षेत्र वासियों ने माल्यार्पण कर दिप प्रज्वलित कर जयंती समारोह आयोजित किया साथ ही आलूपोहा का प्रसाद वितरित किया। रूपाली यादोराव उके ने क्षेत्र वासियों को संबोधित भी किया और अपने उद्बोधन में भगवान सहस्त्र बाहु अर्जुन जी गाथा बतलाई सहस्त्रबाहु भगवान की कृपा से सभी को शक्ति, साहस, और समृद्धि प्राप्त हो। उनकी वीरता और पराक्रम हम सभी के जीवन में सकारात्मकता और संबल लाए। इस पावन पर्व पर हम उनके आदर्शों का अनुसरण करें और समाज में एकता और सद्भाव का संचार करें।..जय कलार..जय जय कलार……..कलचूरी वंश के महान सम्राट सहस्त्र बाहु अर्जुन हुए जिनकी जयंती
कलार,कलाल,कलवार और सर्व समाज ने मनानी चाहिए लेकिन समाज में अभी धीरे धीरे जागरूकता आ रही है कार्यक्रम अल्का संजय शिंदे पार्षद कुड़वा, दिनेश फरकुंडे, अर्चना मेश्राम , बबिता उके, रचना शेंडे,चन्द्रकाल शेंडे, मनीषा मानकर , लक्ष्मी मेश्राम ,कविता उके ,संगीता ऊके, उषा उके , ममता उके, दीपक उके मनीष उके, ऐसे अनेकों लोग उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें