
ग्राम चिखला में ग्रामीणों के द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग बालाघाट से गोंदिया के बीच ग्राम चिखला चौक में किया गया चक्का जाम

बालाघाट मुख्यालय से लगभग 14 कि.मी दुर स्थित ग्राम चिखला में स्थित मोक्षधाम को जाने वाली सड़क जो कापी दिनों से किचड़ में तब्दील है, जिस कारण इस रास्तें से गांव में शव को ले जाते वक्त दिक्कतों सामना करना पड़ता है, इस समस्या को लेकर गांव में इसके पूर्व भी विवाद की स्थिति बनी हुई थी । जिसे संज्ञान में लेते हुए ग्राम के ही पूर्व सरपंच देवेन्द्र मोहारे ने इसकी शिकायत ग्राम पंचायत स्तर एवं जिला स्तर पर भी की गई थी। लेकिन प्रशासन के द्वारा कोई समाधान नहीं निकाला गया। ग्रामीणों के द्वारा बताया गया है कि बालाघाट से गोंदिया राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित चल रहे फोरलेन निर्माण कार्य में ग्राम चिखला के श्मशान घाट को जाने वाली सड़क से मिट्टी की खुदाई कर ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण कार्य में लिया गया जिस कारण यह मार्ग दलदल में परिवर्तित हो गया है।
जिस कारण आक्रोशित ग्रामीणों ने आज दिन गुरुवार को बालाघाट से गोंदिया राष्ट्रीय राजमार्ग के ग्राम चिखला चौक पर अपनी समस्या को लेकर निमार्णाधीन फोरलेन को बंद करवाते हुए अधिक संख्या में ग्रामीणों के द्वारा सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया गया। वरिष्ठ कांग्रेस नेता राधेश्याम ठाकरे हंस राज रनगिरे मंडल कांग्रेस अध्यक्ष सालेटेका राम नगपुरे देवराम पिछोड़े उपसरपंच चिखला लेखराम लिलहरे मुकेश नागपुरे अज्जू नगपुरे लोकू लिल्हारे अनिल नगपुरे घनश्याम पिछोडे दुलीचंद लिल्हारे एवम ग्राम वासी चिखला उपस्थित थे।
इसकी जानकारी थाना नवेगांव प्रभारी को लगने पर मौका स्थल पर तत्काल पहुंचकर इस प्रदर्शन को शांत करवाया गया इस समस्या को संज्ञान में लेते हुए ग्रामीणों को हिदायत दी गई है कि निमार्णाधीन कंपनी के समक्ष चर्चा करके बताया गया है कि बारिश का समय समाप्त होते ही गांव की सड़क का कार्य जल्दी प्रारंभ कर दिया जायेगा।
“ग्रामीण क्षमता न्यूज” यूट्यूब चैनल को अवश्य देखें और सब्सक्राइब जरूर करें!
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें