
किसानों को कर्जदार बनाने वाला बजट अनिल सोनी पूर्व उपाध्यक्ष नपा

जिला प्रतिनिधि- महेंद्र सिंह उईके (गुड्डू)
बालाघाट:- केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 पेश कर दिया है। जिसमें वित्तमंत्री ने कृषि क्षेत्र के लिए कई घोषणाएं की हैं। प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना, दलहन में आत्मनिर्भरता, बिहार में मखाना बोर्ड बनाने और असम में यूरिया प्लांट खोलने का एलान किया गया है। किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट को अब 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया गया है। पूर्व नपा उपाध्यक्ष अनिल सोनी कहते हैं, बजट में अन्नदाता को कर्जदार बनाने की साजिश रची जा रही है। किसानों को लोन देने की बात हो रही है, अनुदान देने की नहीं। बजट में एमएसपी का जिक्र तक नहीं है। किसानों की आय डबल करने की बात कहां तक पहुंची है, केंद्र सरकार इस बाबत चुप है। इस बजट में युवाओं के लिए भी कुछ नहीं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें