बसना थाना परिसर में दुर्गोत्सव व दशहरा पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुईं सम्पन्न!

जिला प्रतिनिधि- हेमंत तांडी, बसना (छत्तीसगढ़)

महासमुंद:- बसना थाना परिसर में दुर्गोत्सव एवं दशहरा पर्व को लेकर शांति समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया l बैठक में जन प्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारियों और समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधियो ने भाग लिया l बैठक की अध्यक्षता बसना विधायक डॉ संपत अग्रवाल जी ने किया l

बसना एसडीएम मनोज खांडे, एसडीओपी ललिता मेहर ,बसना तहसीलदार कृष्ण कुमार साहू एवं थाना प्रभारी नरेंद्र राठौर और बसना नगर अध्यक्ष डॉ खुशबू अग्रवाल जी मंच पर मौजूद रहे l विधायक संपत अग्रवाल जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि दुर्गाष्टमी सहित सभी त्यौहारों को आपसी भाई चारे और शांति पूर्वक मनाया जाना चाहिए l उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करे l एसडीएम मनोज कुमार खांडे ने अपने संबोधन में कहा कि त्यौहारों के दौरान शांति बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है l उन्होंने कहा कि समाज की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए सभी वर्गों को मिल कर प्रयास करना होगा l

प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं,लेकिन आम नागरिकों का सहयोग सबसे अहम है l उन्होंने आयोजन समितियों से आग्रह किया कि वे किसी भी विवाद की स्थिति से बचने के लिए प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और किसी भी असमंजस की स्थिति में तुरन्त संवाद स्थापित करें l

थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह राठौर ने दुर्गा उत्सव के दौरान ’बाना’ लगाने को लेकर संभावित विवादों की चर्चा करते हुए बताया कि इस वर्ष ऐसी किसी स्थिति से बचने के लिए पूर्व में ही समितियों के साथ समन्वय किया जाएगा और आवश्यकता पड़ने पर सीमित पाबंदियां भी लागू की जाएगी l इस बैठक में सभी पत्रकारगण ,समाजसेवी एवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे l बैठक में ये संदेश दिया गया कि सभी पर्व शांतिपूर्वक और बिना किसी विघ्न के मनाया जाए अंत में सभी ने आपसी सहयोग से क्षेत्र में शांति और सौहाद्र बनाए रखने का संकल्प लिया l

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

महाराष्ट्र में किसकी बनेगी सरकार? विधानसभा चुनाव 2024

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129