
बहेला थाना नगर निरीक्षक ने शांति समिति की ली बैठक बड़ी तादाद में आए सदस्य

बालाघाट-(न्यूज रिपोर्टर दिलीप जमरे)
आज गुरूवार को 11बजे बहेला थाना नगर निरीक्षक द्वारा शांति समिति की बैठक आयोजित की गई बहेला थाना के सभी ग्रामों से सदस्य गण उपस्थित थे नगर निरीक्षक महोदय ने सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा की आपस में मिलजुल कर गणेश स्थापना करें तथा गणेश जी की जहां स्थापना की गई है।
उसके सामने बैरीकेटिंग कर ले ताकि कोई जानवर ना आ सके उन्होंने बड़े ही विस्तार से सुरक्षा संबंधी जानकारी सदस्यों को बताया तथा कहा की विसर्जन के समय अपनी झांकी पर ही ध्यान केंद्रित रखें तथा विसर्जन अंधेरे में ना करें सुर्यास्त के पहले विसर्जन करले तथा अधिक गहरे पानी में ना जाए नगर निरीक्षक महोदय ने सभी सुरक्षा समिति के सदस्यों को धन्यवाद दिया और कहा कि हमेशा आप लोग पुलिस की मदद करते रहे हैं।
और आगे भी इसी प्रकार का सहयोग पुलिस को मिलता रहेगा थाना परिसर में ग्रुप में भी सभी सदस्यों से नगर निरीक्षक महोदय ने बातें सुनी और उन्हें पुलिस के सहयोग का आश्वासन दिया 
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें










