
ट्रैफिक पुलिस की आड़ में जनता जाए भाड़ में बहेला पुलिस की अवैध वसूली जोरों पर.

Reg. MSME- MH-11-0032298
सालेकसा तालुका प्रतिनिधि
🖊️ अमित सुरेश वैध
📲 7499237296
सालेकसा यहां से 15 किलोमीटर दूर महाराष्ट्र मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित पुलिस थाना बहेला तहसील लांजी जिला बालाघाट पुलिस द्वारा यातायात जाच पड़ताल के उनके नाम पर लाखों की अवैध वसूली जोरों पर चलने का सनसनी खेज खुलासा हुआ है, ज्ञात हो की लांजी यहां प्रति रविवार की डिनर साप्ताहिक बाजार लगता है जहां दूर दराज के घोर गरीब आदिवासी जनता बाजार करने हेतु लांजी आते हैं। इस संधि का फायदा उठाने के लिए बहेला पुलिस जानबूझकर गोर गरीबों के रुपया झटकने व लूटने के हिसाब से सवारी टी पॉइंट फाटे पर बहेला थाने के 7-8 पुलिस का समुह वहां चेक करने के बहाने
लोगों से दो पहिया गाड़ी से 500 से ₹700 की अवैध वसूली की जाती है।और नाम मात्र ₹300 की स्लिप दी जाती है,और कहा जाता है यह हेलमेट का फाइन है आपको हेलमेट पढ़ना अनिवार्य है
इस प्रकार ट्रक जीप ट्रैक्टर जैसे वहन चालकों को 1000से ₹2000 की अवैध वसूली कर अपने जेब गर्म करने का गोरख का धंधा बहेला पुलिस का जोरों पर चल रहा है , कथित पुलिस पर स्थानिक जनता ने कार्रवाई करने की मांग की है
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें