AAP प्रत्याशी श्री रमेश ठाकूर गुरुजी ने नन्हे मुन्ने बच्चों के साथ मनाया पोला पर्व!
Reg. MSME- MH-11-0032298
गोंदिया:- किसानों के खेती के काम पूरे हो जाने के बाद धान की फसल लहराने लग जाती है।
खेती में काम आने अपनी अपनी बैल जोड़ी का पूजन सभी किसान मिलकर पोले के दिन करते है।
ग्राम सटवा के सेवानिवृत्त मुख्याध्यापक श्री रमेश ठाकुर (गुरुजी) ने पोला पर्व मनाने गांव के छोटे बच्चों के अपनेघर आमंत्रित किये और उन्हें पेन देकर उनके साथ पोले की खुशियां बांटे।
इसके पश्चात ग्राम की सरपंच पत्नी के साथ नंदी बैल की पूजा किये। मिलनसार स्वभाव का व्यक्तिमत्व रखने वाले और सभी का विकास सोच रखने वाले श्री रमेश ठाकुर (गुरुजी) ने
विधानसभा चुनाव लड़ने का मन बना कर आम आदमी पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार के रूप में तिरोड़ा-गोरेगांव विधानसभा से जीत दिलाने की क्षेत्रीय जनता से अपील किये है।