
लोढ़ाझर विद्युत सब स्टेशन और लोढ़ाझर सब स्टेशन के रक्सापाली फिडर मे ग्राम नहरपाली मे पिछले तीन महिने हाफ लाईल और लाइट के कम जादा होते रहने बार बार लाइट गोल होने की समस्या बनी हुई है…..
जिला प्रतिनिधि- बी.चौहान, रायगढ़
रायगढ़:-विद्युत सब स्टेशन ग्राम लोढ़ाझर विकास खंड खरसिया जिला रायगढ़ के विद्युत कर्मचारीयो की लापरवाही चरम पर , पिछले चार महिने से लगातार हाफ लाईट और बार बार लाइट गोल होने की समस्या कभी सुधर नही रही है । लोढ़ाझर विद्युत सबस्टेशन के कर्मचारियों को नहरपाली से फोन और वाट्स्ऐप के माध्यम से सुचना देने के बाद भी बार बार लाइट गोल और हाफ लाइट पर कोई सुधार नही किया है वही नहरपाली के अश्वनी पासवान का कहना है कि रेल्वेफाटक के बगल वाले बस्ती मे पिछले चार पांच महिने से बार बार लाईट गोल होने और हमेशा हाफ लाईट की समस्या बनी हुई है विद्युत विभाग के कर्मचारियो को फोन पर और वाट्स्ऐप पर सूचना देने पर ट्रांसफार्मर को जाकर देखो बोला जाता है साईड इंचार्ज को जाकर देखने और सुधार करने नही बोला जाता है ।
बार बार लाइट गोल एक दिन मे कम से कम 20 से 25 बार लगातार चार पांच महिने प्रत्येक दिन लाइटगोल की जा रही है । यहा लोगो को बोर न चलने पर बोरिंग पर निर्भर रहना पड़ता है ।लाईम पर बिल भरने की समझाईस दी जाती है टाइम पर बिल नही भर पाने पर सरचार्ज ऐस्ट्रा चार्ज जोड़ा जाता पर विद्युत धारा सप्लाई पर कोई सुधार नही की जा रही है ।वही विद्युत विभाग मे समय पर पेमेंट नही मिलने पर नराजगी और हड़ताल की जाती है ठीक उसी तरह अगर जितने बार लाइटगोल होती है उतने बार सबंधित क्षेत्र उप संभाग के सभी अधिकारीयो और कर्मचारीयों के बेतन मे 10-10 रुपये काटने की भी ब्यवस्था होने से बिजली ब्यवस्था अपने आप दुरुस्त हो सकती है ऐसा विभाग को और आमजनता को ब्यवस्था बनाना चाहिये।
समाचार लिखने के समय अभी नहरपाली रेल्वेफाटक के बगल के कालोनी डिंब लाइट है और लोग बोर न चलने पर पानी की समस्या से जूझ रहे हैं ।
यहा के लोगो द्वारा अब हाफ लाईट लोवोल्टेज और बार बार लाईटगोल पर कलेक्टर जनदर्शन मे शिकायत करने का भी मन बना रहे हैं।
कब सुधरेगी ये बिजली के लचर ब्यवस्था और कब आयेगी फूलवोल्टेज कब खतम होगी बार बार लाइट गोल होने की समस्या ।
और यह सब मौसम पूर्व मेंटनेस नही किये पूर्व से किसी भी प्रकार से तैयारी नही किये जाने के कारण हाफ लाइट और बार बार लगातार लाईटगोल होने का परिणाम आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। फिर लोगो ने य कहा है कि हाफ लाईट की समस्या और बार बार लगातार लाईट गोल की समस्या का विद्युत विभाग के कर्मचारी तुरत निदान करें ,तुरत निदान नही करने की स्थिति मे कलेक्टर जनदर्शन मे शिकायत की जायेगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें










