
सांसद डाॅ नामदेवराव किरसान ने किया नुकसान ग्रस्त इलाके का दौरा

सालेकसा तालुका प्रतिनिधि 🖊️अमित सुरेश वैध
📲 7499237296
अधिकारियों से कहां निष्पक्ष पंचनामा
गत 9 सितम्बर 2024 को आयी भिषन बारिश से आमगांव एवं सालेकसा तालुका के दर्जनों ग्रामों के मकान गिर पड़े है। क्षतिग्रस्त हो चुके है!
कुंवाढास एवं बाघ नदी आयी बाढ़ से खेती में लगी खरिप फसल का भारी नुकसान हो चुका है। गडचिरोलीच-चिमूर क्षेत्र के सांसद डाॅ नामदेवराव किरसान, ने आमगांव तालुका के चिचटोला, सावंगी , पिपरटोला, बोरकन्ह नवेगांव, जमाकुडो़, टोयागोंदी चांद सुरज, भाड़ीपार, तिरखेडी़ गांधीटोला , भजेपार, आदि ग्रामों का दौरा कर गिरे पडे़, एवं क्षतिग्रस्त मकान तथा खेती का निरक्षण किया! जिसमें पाया कि बारिश के बाढ़ से मकानों के साथ खेती में लगी धान, तुवल , तिल, सब्जी, आदि का बडे़ पैमाने में नुकसान हुआ है!
सांसद डाॅ, नामदेवराव किरसान ने दौरे में उपस्थित राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी किया है कि नुकसान ग्रस्त फसल एवं मकानों का निष्पक्ष जाँच एवं पंचनामा कर नुकसान ग्रस्त लोगों को नुकसान की भरपाई मिले! इस उद्देश्य से सरकार को रिपोर्ट दे!
सांसद डाॅ, किरसान के साथ गोंदिया जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव – इसुलाल भालेकर, एड, दुष्यंत किरसान, अमित वैध, गीता ताई ओमप्रकाश लिल्हारे , पंस, सदस्य,सुनीत ताई दिनेश राऊत सिताराम हुमने , ओमप्रकाश लिल्हारे, – नूतन ताई सोनवाने महीला उप सरपंच – चुन्नीलाल राऊत, ग्राम सेवक जानकूडो परमेश्वर नेवारे,रवि सोनवाने रमेश वाड़वे, उदराज सोनवाने राजेश्वर मोहबे, दिनेश राऊत मनोज बोहने विजेंद्र मशराम पोलिस पाटिल लालचंद माचिये विजय माचिये, बबलू परते,
हरिचंद मोहबे आदि किसान और गावकरी उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें