बलात्कार के आरोपी को फांसी देने की मांग को लेकर मरारमाली महासभा ने निकाली आक्रोश रैली! महामहिम राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन।

न्यूज रिपोर्टर- दिलीप जमरे लांजी, बालाघाट

बालाघाट:- नगर के वार्ड क्रमांक 7 में तीन वर्षीया अबोध बालिका के साथ दुराचार करने वाले लियाकत अली के फांसी देने की मांग को लेकर आज 26 दिसंबर को मरारमाली महासभा म.प्र. ने प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री रामकिशोर कावरे के नेतृत्व में नगर में आक्रोश रैली निकालकर प्रदेश के राज्यपाल के नाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौपा। इसके साथ ही अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों को ज्ञापन सौपकर लियाकत अली के पक्ष में न्यायालय में केश नही लडने का अनुराध किया। रैली में मरार समाज के जिले भर के हजारो लोगो ने हिस्सा लिया और लियाकत अली को फांसी दो, फांसी दो, हमे न्याय दो, न्या-दो के नारे लगाये। स्थानीय माता सावित्री फुले कन्या छात्रावास बूढी में मरारमाली महासभा के प्रदेशाध्यक्ष रामकिशोर कावरे की उपस्थिति में समाज के पदाधिकारी व कार्यकर्ता एकत्रित हुये और वहां संक्षिप्त संबोधन पश्चात आक्रोश रैली निकाली गई। इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष रामकिशोर कावरे सहित अन्य पदाधिकारियों ने उपस्थितों को संबोधित किया।

इस दौरान पूर्व मंत्री एवं मरारमाली महासभा के प्रदेशाध्यख रामकिशोर कावरे ने अपने संबोधन में कहा कि इस घटना की जानकारी मुझे बाद में मिली। जिस बालिका के साथ आपराधिक प्रवृत्ति के लियाकत अली नामक व्यक्ति द्वारा दुराचार किया गया है। उस बालिका को देखकर मै असहज हो गया। मैने उनके माता-पिता से कहा अब बालिका को किसी को दिखाना नही। बालिका की स्थिति को देखकर मुझे काफी पीडा हुई और मैने तय किया कि इस घटना के आरोपी को मृत्युदण्ड दिलाने समाज के माध्यम से प्रयास किया जावेगा। सरकार ने ऐसी घटनाओं के लिये मृत्युदण्ड का प्रावधान किया है। उन्होने दु:ख व्यक्त करते हुये कहा कि समाज की तीन वर्षीया बालिका के साथ ऐसी विभास घटना हुई है लेकिन समाज का कोई भी पदाधिकारी उस परिवार से मिलने नही गया। सिर्फ हमारे पार्षद छविराम नागेश्वर ने ही उस परिवार को संबंल प्रदान किया है। उन्होने कहा कि किरनापुर क्षेत्र से भी कुछ वर्षो पूर्व एक समुदाय के लोगो द्वारा हमारे समाज की महिलाओं से दुर्व्यवहार करने की शिकायत मिली थी। तब भी हमने किरनापुर में एक भव्य आक्रोश रैली निकालकर विरोध किया था। उस दिन के बाद से ऐसी घटना फिर दुबारा नही हुई। उन्होने कहा कि मै किसी राजनीतिक दल का प्रतिनिधित्व करता हॅू परंतु समाज मेरे लिये सर्वोपरि है। समाज के समुचित उत्थान के लिये मै राजनीतिक चोला उतारकर आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करूंगा। आज हम लोग यहां एकत्रित हुये है और यहां से रैली के रूप में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौपना है।

मरार माली महासभा के बैनर तले आयोजित आक्रोश रैली बूढी स्थित माता सावित्री फुले कन्या छात्रावास से प्रारंभ होकर रानी अवंती बाई चौक, काली पुतली चौक, आंबेडकर चौक से होकर जयस्तंभ चौक पहुंची और वहां से पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन देने की कार्यवाही की गई। इस दौरान आक्रोश रैली में शामिल हजारो सामाजिक लोगो ने अपने हाथो में लियाकत अली को फांसी दो, हमे न्याय दो, की तख्ती लिये हुये थे। वही बेनर पोस्टर भी लेकर आरोपी के विरूद्ध कडी से कडी कार्यवाही की मांग कर रहे थे। इस आक्रोश रैली में समाज के हजारो लोगो की उपस्थिति रही।

आक्रोश रैली के लिये प्रशासन को पहले ही सूचना दे दी गई थी, ताकि व्यवस्था बनाई जा सके। परंतु रानी अवंती बाई चौक से काली पुतली चौक में जब रैली पहुंची तो वहां व्यवस्था नही बन पाई। रैली के दौरान भी वहा पर आवागमन प्रारंभ रहा। जिससे पूर्व मंत्री रामकिशोर कावरे ने काली पुतली चौक में रैली को रोक दिया और पुलिस प्रशासन की व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर की। उन्होने कहा कि हमने पहले ही इस रैली की सूचना दे दी थी और हमारी रैली शांतीपूर्ण तरीके से चल रही है परंतु पुलिस प्रशासन द्वारा व्यवस्था नही बनाई जा रही है। अगर पुलिस प्रशासन व्यवस्था नही बना सकती तो हमारी रैली आगे नही बढेगी और हम यही पर धरना प्रदर्शन प्रारंभ कर देगें। जिसकी जवाबदारी पुलिस प्रशासन की होगी। पूर्व मंत्री की नाराजगी पर पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने तत्काल व्यवस्था बनाई और आक्रोश रैली आगे बढ़ी।

जब आक्रोश रैली काली पुतली चौक से आंबेडकर चौक पहुंची तब वहां दो मिनट का विश्राम लेकर संविधान निर्माता डा. बाबा साहबर आंबेडकर को नमन किया गया। इस दौरान अपने संबोधन में प्रदेशाध्यक्ष रामकिशोर कावरे ने कहा कि जिस महामानव ने देश के संविधान का निर्माण किया है उसे हम नमन करते है और अपने संवेैधानिक अधिकार के तहत ही दुराचार के आरोपी को फांसी देने की मांग कर रहे है।

मरारमाली महासभा के तत्वावधान में आयोजित आक्रोश रैली नगर भ्रमण के पश्चात पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची। जहां महामहिम राज्यपाल के नाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर को ज्ञापन सौपा गया। इस दौरान पुलिस प्रशासन को जानकारी देते हुये बताया गया कि आरोपी लियाकत अली पहले से ही आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है। नशीली पदार्थ बेचने का कार्य भी उसके द्वारा किया जाता है और मारपीट के मामले भी उस पर है। आपराधिक प्रवृत्ति के इस व्यक्ति के विरूद्ध कडी से कडी कार्यवाही की जाये।

इस दौरान पुलिस प्रशासन का ध्यान आर्कर्षित करते हुये मरारमाली महासभा के प्रदेशाध्यक्ष रामकिशोर कावरे ने कहा कि आरोपी के विरूद्ध पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही की हम प्रशंसा करते है परंतु उक्त आरोपी के विरूद्ध बालिका के अपहरण का मामला भी दर्ज होना चाहिए। क्योंकि उसने अबोध बालिका का अपहरण करके अपने घर ले गया था। उन्होने मांग करते हुये कहा कि उसके घर की जांच कर्रा जावे और अतिक्रमण पायी जाने पर उसके घर पर बुलडोजर चलाया जावे। आज हमारे समाज के हजारो लोग सडक पर उतरकर आंदोलन कर रहे है। उनकी यही मांग है कि अपराधी के विरूद्ध कडी कार्यवाही हो। क्योंकि उक्त आरोपी की तरफ से पीडित परिवार को धमकी दी जा रही है, तलवार लेकर कुछ लोग पीडित के घर जा रहे है और प्रकरण वापस लेने का दबाव बना रहे है, निजके विरूद्ध भी कार्यवाही होनी चाहिए।

आज आयोजित आक्रोश रैली के समापन पर मरारमाली महासभा के प्रदेशाध्यक्ष रामकिशोर कावरे ने अपने संबोधन में कहा कि जिले में कही भी समाज के किसी भी व्यक्ति के साथ अन्याय होता है तो डरने की जरूरत नही है। अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने में देरी नही करना, हम सब आप लोगो के साथ है। आज अबोध बालिका के आरोपी को फांसी देने की मांग करते हुये आक्रोश रैली निकाली गई। जिले में जहां भी हमारे समाज के लोगो के साथ कोई गलत करेगा तो हम सब मिलकर उसका विरोध करेगें। महासभा के सभी जिलाध्यक्षों को कहा गया है कि इस घटना को लेकर अपने अपने जिले में ज्ञापन सौपे। आज की आक्रोश रैली में हजारो की संख्या में सामाजिक महिला, पुरूषों, विद्यार्थियों, जन प्रतिनिधियों, सामाजिक पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।

तीन वर्षीया अबोध बालिका के साथ दुराचार करने वाले अपराधी लियाकत अली के विरूद्ध फांसी की कार्यवाही हेतु जहां महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा गया वही जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों को ज्ञापन सौपकर लियाकत अली के पक्ष में केश नही लडने की अपील की गई। जिसका अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों ने समर्थन किया और आश्वासन दिया कि कोई भी अधिवक्ता आरोपी की तरफ से केश नही लडेगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

महाराष्ट्र में किसकी बनेगी सरकार? विधानसभा चुनाव 2024

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129