
कुदरत की अदभुत लीला! भैंस ने दिया दो बछड़ों को जन्म।

बालाघाट (न्यूज रिपोर्टर- आशीष नेवारे)
सृष्टि पर कुछ भी कभी भी अनहोनी या करिश्मा होना अब आम बात हो गई है। बकरी को एक बार मे कई बच्चे देना स्वाभाविक बात है किंतु भैंस का मामला पहली बार इस क्षेत्र में देखा गया है। ग्राम पंचायत गुडरुघाट जनपद खैरलांजी (बालाघाट) में कुदरत की अदभुत लीला देखने मिली आलम पटले जी के घर मे भैस ने जुड़वा 2 बछड़ो को जन्म दिया है।
यह खबर सुनते ही सभी लोग उत्सुकता से देखने पहुंच गए।
बड़े बुजुर्गों के अनुसार आज तक भैस को 2 जुड़वा बछड़ो को जन्म देते हुए नही देखा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें