
आओ मिलकर करें रक्तदान! ब्लड बैंक जगदीशपुर रोड शंकर राइस मिल के अंदर में वार्ड क्रमांक 4 में खोला गया

जिला प्रतिनिधि- पोसराम धृतलहरे, महासमुंद
बसना:- मेघा ब्ल्ड डोनेशन ड्राइप बसना में रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0 छत्तीसगढ़ महासमुंद बसना में हर बार ब्लड डोनेशन किया जाता था पूर्व 3 वर्षों से जितना भी ब्लड डोनेशन किया गया हमारे बसना। क्षेत्र के लोगों को ब्लड नहीं मिल पा रहा था बसना में ब्लड बैंक नहीं होने के कारण पूरा ब्लड बाहर चले जा रहा था हमारे इस अंचल क्षेत्र के लोगों को ब्लड नहीं मिल पा रहा था अभी बसना में सक्षम ब्लड बैंक खोला गया है यह ब्लड बैंक जगदीशपुर रोड शंकर राइस मिल के अंदर में वार्ड क्रमांक 4 में खोला गया है
इस ब्लड बैंक सुचारू रूप से चलने वाले प्रकाश जैन जी जयंतीलाल अग्रवाल जी श्रीमती माला देवचरण अग्रवाल जी सुरेश दयाराम अग्रवाल जी प्रवीण साहू जी जसवंत सिंह जस्सी सलूजा जी श्याम लाल पटेल जी मुश्फिक खान जी रज्जू छाबड़ा जी इन सभी व्यक्तियों के द्वारा सक्षम ब्लड बैंक खोला गया है प्रकाश जैन जी को पूछने से उन्होंने यह बताया कि हमारा ब्लड बैंक पूर्व 3 वर्षों से ब्लड डोनेट करते आ रहे हैं लेकिन ब्लड बैंक नहीं होने के कारण हमारा यहां का ब्लड बाहर चले जाता था लेकिन अब यहां का ब्लड यही बसना में ही रहेगा
जरूरतमंद लोगों को निशुल्क में ब्लड दिया जाएगा उन्होंने यह भी बताया की ब्लड डोनेट करने वाले को प्रकाशित प्रशस्ति पत्र एवं सम्मान किया जाएगा उन्होंने यह भी बताया कि ब्लड देने से दान करने से ब्लड की बढ़ोतरी होती है शरीर स्वस्थ रहता है
दूसरों का जान भी बचता है उन्होंने यह भी बताया कि 17 तारीख को ब्लड डोनेट कम से कम 200 यूनिट का लक्ष रखा गया है यह सुबह 9:00 बजे से निरंतर चलता रहेगा इस ब्लड बैंक में अग्रवाल नर्सिंग होम बसना श्री गोविंद हॉस्पिटल बसना भी सहयोग रहेगा उन्होंने यह भी बताया कि इस ब्लड बैंक के सदस्य एक ऐसे आदमी है
उनका नाम श्यामलाल पटेल है वह अभी तक 102 बार ब्लड डोनेट कर चुके हैं अभी आने वाले 17 तारीख को एक बार फिर ब्लड डोनेट करेंगे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें










