आम आदमी को केंद्र में रखकर जनहित के कार्य करें : विधायक विनोद अग्रवाल! नई प्रशासकीय इमारत में “महसूल दिवस” का आयोजन।

जिला प्रतिनिधि, गोंदिया,

गोंदिया, 1 अगस्त:- आम नागरिकों की समस्याओं का समाधान करने और शासन की विभिन्न योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू करने की जिम्मेदारी राजस्व विभाग निभाता है। सभी नागरिकों की अपेक्षाएँ राजस्व विभाग से जुड़ी होती हैं। इसलिए आम जनता को केंद्रबिंदु मानकर जनहित में कार्य करें, ऐसा आवाहन विधायक विनोद अग्रवाल ने किया। आज (1 अगस्त) गोंदिया की नई प्रशासकीय इमारत में “महसूल दिवस” मनाया गया, जिसमें वे उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी प्रजित नायर ने की। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मिनाज मुल्ला, सह जिला निबंधक तथा मुद्रांक जिल्हाधिकारी के. के. कांबळे, जिला अधीक्षक भूमि अभिलेख अजय क्षीरसागर, उपविभागीय अधिकारी चंद्रभान खंडाईत, तहसीलदार समशेर पठान और अपर तहसीलदार श्रीकांत कांबळे प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

विधायक श्री अग्रवाल ने आगे कहा कि आम नागरिकों की समस्याओं का समाधान और योजनाओं का क्रियान्वयन राजस्व विभाग बखूबी करता है, इस कारण यह विभाग प्रशासन की रीढ़ की हड्डी माना जाता है। राज्य सरकार जनोन्मुखी योजनाओं को पारदर्शी और गतिशील तरीके से चला रही है। प्रत्येक अधिकारी को सकारात्मक दृष्टिकोण से कार्य करना चाहिए। जब आम जनता की समस्याओं का समाधान किया जाएगा, तो स्वाभाविक रूप से उनके मन में प्रशासन के प्रति आत्मीयता उत्पन्न होगी।

जिलाधिकारी श्री नायर ने कहा कि आम नागरिकों का रोजमर्रा के कामों में राजस्व विभाग से संपर्क होता है, इसलिए यह विभाग अत्यंत महत्वपूर्ण है। भूमि से संबंधित अनेक कार्यों के लिए लोग विभाग में आते हैं। ऐसे में अधिकारियों व कर्मचारियों को निष्ठा और जिम्मेदारी से कार्य करना चाहिए। नागरिकों को सरल और तेज सेवाएँ देने के लिए डिजिटल तकनीक का अधिकतम उपयोग किया जाएगा। राजस्व विभाग को और अधिक पारदर्शी, जनहितैषी और सक्रिय बनाने के लिए प्रशासन के सभी घटकों की भागीदारी पर बल दिया जाएगा।

उपविभागीय अधिकारी श्री खंडाईत ने कहा कि शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुँचना ज़रूरी है, इसके लिए योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार आवश्यक है। शासन का मुख्य उद्देश्य इन योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना है। उन्होंने बताया कि गोंदिया के उपेक्षित मांग-गारुड़ी समाज के 227 लोगों को जाति प्रमाणपत्र प्रदान किए गए हैं।

प्रास्ताविक भाषण में तहसीलदार समशेर पठान ने कहा कि राजस्व विभाग का सीधा संपर्क आम जनता से होता है। उनकी समस्याओं और शिकायतों का निराकरण यही विभाग करता है। प्राकृतिक आपदा के समय समन्वय बनाए रखना और चुनावी कार्यों को कुशलता से संपन्न कराना भी इसी विभाग की जिम्मेदारी होती है। 1 से 7 अगस्त 2025 तक “महसूल सप्ताह” के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, यह जानकारी उन्होंने दी।

इस अवसर पर राजस्व विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारी – सीमा पाटणे, हस्तरेखा बोरकर, राजेश मेनन, सुपचंद लिल्हारे, नितेश चव्हाण, घनश्याम सोनवाने, मिलिंद बुंदेले, निर्मला डोंगरे, विजेंद लांजेवार, शिवशंकर सोरले और राहुल रहांगडाले को प्रशस्ति पत्र और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।

छत्रपती शिवाजी महाराज राजस्व अभियान के अंतर्गत 8 से 10 जून 2025 तक ग्रीन लॉन, गोंदिया में आयोजित शिविर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले राजेश बोडखे, प्रफुलकुमार कोरे और कपिल हरडे को भी प्रशस्ति पत्र और लैपटॉप देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी श्री राजन चौबे ने किया और आभार प्रदर्शन अपर तहसीलदार श्रीकांत कांबळे ने किया। इस कार्यक्रम में राजस्व विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

महाराष्ट्र में किसकी बनेगी सरकार? विधानसभा चुनाव 2024

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129