
मरार माली महासभा का प्रथम अधिवेशन युवक युवती सम्मेलन संपन्न हुआ

बालाघाट प्रतिनिधि- दिलीप जामरे
बालाघाट मुख्यालय के तुरकर भवन में दिनांक 19 जनवरी 2025 को मरार माली महासभा का प्रथम अधिवेशन युवक युवति सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख रूप से रामकिशोर कावरे प्रदेश अध्यक्ष मरार माली महासभा महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डाली कावरे मुख्य अतिथि हीरालाल पांचे बिल्डिंग कॉन्टैक्टर अध्यक्ष मरार माली महासभा हैदराबाद जिला अध्यक्ष झामसिंह नागेश्वर प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर शिव कावरे युवा प्रकोष्ठ प्रदेश मंत्री कुंदन चौधरी प्रदेश मीडिया प्रभारी पवन बाहेश्वर तथा उनके प्रकोष्ठ के पद अधिकारी गण बल्का अध्यक्ष मनिका लाल पांचे लांजी हिम्मतलाल गड़वंशी किरनापुर यवक युवती इस कार्यक्रम में शामिल हुए इस अधिवेशन में अनेक वक्ताओं ने अपने विचार रखें
महात्मा फुले एवं सावित्री फुले के आदर्श पर चलने की आवश्यकता तथा रामकिशोर कावरे ने प्रस्तावना भाषण में कहा कि इस महासभा का उद्देश्य समाज के बच्चों को उच्च शिक्षा रोजगार के अवसर प्रदान करना समाज की दिशा दशा बदलने के लिए 3 वर्ष का रोड़मेड तैयार किया गया इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में महिलाएं पुरुष शामिल हुए |
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें