विधायक विनोद अग्रवाल द्वारा आयोजित 9, 10 व 11 जून को विशाल जन सेवा शिविर, विभिन्न योजनाओं का मिलेगा लाभ!  अधिक से अधिक संख्या में योजनाओं का लाभ ले : विधायक विनोद अग्रवाल।

जिला प्रतिनिधि, गोंदिया

गोंदिया:- छत्रपति शिवाजी महाराज महाराजस्व अभियान के अंतर्गत गोंदिया विधानसभा क्षेत्र में 9, 10 और 11 जून 2025 को भव्य जन सेवा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर ग्रीनलैंड लॉन, रिंग रोड, गोंदिया में सुबह 10:00 से शाम 4:00 बजे तक आयोजित होगा।

इस शिविर में आम नागरिकों को केंद्र और राज्य सरकार की कई जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ प्रदान किया जाएगा। शिविर में दस्तावेजों की जांच कर तुरंत पात्र नागरिकों को योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा।

*मुख्य योजनाएं जिनका लाभ मिलेगा*

✅संजय गांधी निराधार योजना: ₹1500 प्रतिमाह (बुजुर्ग, विधवा, विकलांग नागरिकों के लिए)
✅श्रावण बाल सेवा पेंशन योजना: ₹1500 प्रतिमाह (65 वर्ष से अधिक आयु के नागरिक)
✅राष्ट्रीय कुटुंब सहायता योजना: ₹20 हजार एकमुश्त
✅ सावित्रीबाई फुले बाल संगोपन योजना: ₹2250 प्रतिमाह (0 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए जिनके माता या पिता में से किसी भी एक की मृत्यु हुई हो)
✅प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
✅गोपीनाथ मुंडे शेतकरी अपघात सुरक्षा सानुगृह अनुदान योजना
✅फलबाग लागवड योजना
✅प्रधानमंत्री सूक्ष्म सिंचन योजना
✅कृषि यांत्रिकीकरण योजना
✅राष्ट्रीय कृषि विकास योजना
✅एकात्मिक फलोत्पादन योजना
✅भाऊसाहेब फुंडकर फलबाग लागवड योजना
✅राष्ट्रीय अन्न सुरक्षा अभियान भात (कडधान्य)
✅अग्रीस्टेक शेतकरी(फार्मर आई. डी)
✅राशन कार्ड संबंधी सभी काम
✅7/12 वारसान चढ़ाना
✅आपसी हिस्से बांटनी पत्र
✅जीवंत 7/12
✅नवीन इलेक्शन कार्ड
✅इनकम प्रमाणपत्र
✅नॉन क्रीमीलेयर
✅डोमिसाइल
✅जाती प्रमाणपत्र
✅EWS प्रमाणपत्र

*शिविर कार्यक्रम दिनवार*
*9 जून 2025 – दासगांव मंडल एवं रावणवाड़ी मंडल के सभी गांवों के लिए*

*10 जून 2025 – खमारी एवं कामठा मंडल के सभी गांवों के लिए*

*11 जून 2025 – गोंदिया शहर (रतनारा मंडल, कुडवा मंडल)*

*जनता से अनुरोध*
गोंदिया विधानसभा के विधायक विनोद अग्रवाल ने नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस शिविर में उपस्थित होकर योजनाओं का लाभ लें और अपने परिवार के लिए सरकारी सहायता सुनिश्चित करें। यह शिविर पूरी तरह निःशुल्क है और पात्रता अनुसार लाभ तुरंत प्रदान किया जाएगा।

*अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें*
श्री सुनील केलनका
9326006220
श्री छत्रपाल तुरकर
9423672178
श्रीमती चैताली नागपुरे
9518720823
श्री संदीप तुरकर: 99601 17000
श्री ललित तावाडे: 74980 78312
श्री मुकेश लिल्हारे
8888729090
श्री ऋषिकांत साहू: 99234 34072
श्री विवेक मिश्रा: 90287 75841

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

महाराष्ट्र में किसकी बनेगी सरकार? विधानसभा चुनाव 2024

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129