
ग्राम साडरा स्कूल के शिक्षक श्री देवानंद पटेल का उच्च पद में चयन हेतु विदाई समारोह का आयोजन!

बालाघाट (न्यूज रिपोर्टर- रोहिणी रणदिवे):- शासकीय माध्यमिक शाला साडरा विकासखंड लांजी जिला बालाघाट में श्री कृष्णाजन्माष्टमी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया एवं श्री कृष्ण भगवान के बाल प्रतिरूप का पूजन करके माल्यार्पण किया गया! छात्र-छात्राओं द्वारा बाल प्रतिरूप में श्री कृष्णा राधा रानी की झांकियां भी प्रस्तुत की गई एवं नृत्य भी शानदार प्रस्तुति दी गई, शाला के प्रधान पाठक डी. आर. घोरमारे के द्वारा एवं शिक्षक शिक्षिकाएं के द्वारा श्री कृष्ण जन्मोत्सव के बारे में बताया गया। इसके साथ ही शाला के शिक्षक देवानंद पटेल का उच्च पद में चयन हेतु विदाई समारोह का आयोजन किया गया एवं प्रधान पाठक डी आर घोरमारे एवं सभी शिक्षक स्टाफ ने बधाइयां दी ।
ग्रामीण क्षमता न्यूज, यूट्यूब चैनल जरूर देखें।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें