*पुलिस थाना हट्टा की गौवंश तस्करों के विरूद्ध बडी कार्यवाही*  थाना हट्टा पुलिस की बड़ी सफलता कत्लखाना ले जा रहे 43 नग बैलों (गौवंश) को पशु तस्करों से बचाकर 09 आरोपियों को किया गिरफ्तार।

*// प्रेस नोट //* बालाघाट
*दिनांक – 22.03.25*

बालाघाट:- पुलिस अधीक्षक महोदय बालाघाट श्री नगेन्द्र सिंह (भा.पु.से.) द्वारा गौ वंश तश्करी के मामलों को गंभीरता से लेकर गौवंश तस्करी करने वाले आरोपीगणों के विरूद्ध कडी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित करने पर अति. पुलिस अधीक्षक बैहर श्री के.एल. बंजारे एवं एसडीओपी लांजी श्री ओमप्रकाश (भा.पु.से.) मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी हट्टा उनि अविनाश राठौर द्वारा कार्यवाही करते हुये दिनांक 21.03.25 व दिनांक 22.03.25 की दरम्यानी रात में मुखबिर सूचना के आधार पर थाना हट्टा पुलिस द्वारा मोहगांव खुर्द चौक हट्टा से गोकशी के लिये महाराष्ट्र ले जा रहे 43 नग बैल (गोंवंश) को बरामद कर गौवंश को हांक कर ले जा रहे ,थाना रूपझर निवासी 06 आरोपीगणों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।

गिरफ्तारशुदा आरोपीगणों द्वारा पूछताछ में बताया है उक्त गौवंश थाना किरनापुर निवासी 03 गौ तस्करों के है जिन्होने दिनांक 21.23.25 को मलाझखण्ड पहाडी पर हमें कुल 43 मवेशी गौवंश दिये थे तथा कहा था कि इन पूरे मवेशियों (गौवंश) को जंगल व गांव के रास्ते रात्रि में छुपाते हुये ग्राम चंगेरा जिला गोंदिया महाराष्ट्र लेकर जाना है गिरफ्ताशुदा 06 आरोपीगणर्णों के बताये अनुसार ग्राम कटंगी थाना किरनापुर निवासी 03 गौ तस्करों को भी हट्टा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर थाना हट्टा में अप.क्र. अप.क्र.- 47/25 धारा 4,6,9 म.प्र. गौवंश वथ प्रतिषेध अधिनियम 2004, धारा 11 पशु कुरता निवारध अधिनियम 1960, धारा 6(क), 7, 10 म.प्र. कृषक पशु परिरक्षण अधि. का पंजीवद्ध कर विवेंचना मे लिया गया है। गिरफ्ताशुदा आरोपीगणों को आज माननीय न्यायाल बालाघाट में पेश किया गया है।

*गिरफ्तार आरोपीगण*-
1 मेहतलाल नेवारा 2. मुन्नालाल टेकाम 3.अजय घुर्वे 4. घनश्याम सिंह 5. राजेश नागोसे 6. उमेश मरकाम सभी निवासी थाना रूपझर अंतर्गत ।
7. शेख मेहफूज 8. अजरूद्दीन कुरैशी 9. साहिद समद सभी निवासी थाना किरनापुर अंतर्गत* ।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी हट्टा उनि अविनाश सिंह राठौड, सउनि नंदकिशोर दौनेडे, प्र.आर. 1258 कमलेश भौतेकर, प्र.आर. 944 शोयेव अली, आर. 1527 गितेश परदेशी, आर. 58 विष्णु गुर्जर, आर. 1447 भानूप्रताप सिहं, आर. 405 भुवनेश्र आर्मे आर. (चा.) 1512 अभिषेक मालवीय, आर. 890 श्याम रावेट, होमगार्ड नायक 158 सुनील नगपुरे की सराहनीय भूमिका रही।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

महाराष्ट्र में किसकी बनेगी सरकार? विधानसभा चुनाव 2024

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129