
आज फिर सड़कों पर उतरे किसान,चक्का जाम कर किया सांकेतिक प्रदर्शन 12 सूत्रीय मांगों को लेकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, 31 सौ रुपए समर्थन मूल्य देने की मुख्य मांग!

Reg. MSME- MH-11-0032298
जिला प्रतिनिधि,
बालाघाट:- आपको बता दें कि 11 नवम्बर को 12 सूत्रीय मांगों को लेकर लगभग 8 से 10 ग्रामों के किसानो ने बालाघाट गोंदिया हाइवे मार्ग पर कन्हड़गांव और खुरसोढ़ी के बीच चक्का जाम कर सांकेतिक प्रदर्शन किया। किसानो की मुख्य मांग यह कि धान का समर्थन मूल्य सरकार अपने वादे के मुताबिक 3100 रुपए करें और पिछले वर्ष का बोनस तत्काल प्रदाय करें। वही गोंगलई मार्ग की हालत जर्जर हो चुकी है उसे तत्काल बनाया जाए, मंगोली, पिपरझरी से गोंगलई स्वीकृत प्रधानमंत्री सड़क की चौड़ाई बढ़ाई जाए, जो विद्युत लाइन को सालेटेका फ़िटर से न जोड़ते हुए उसे यथावत लिंगा फ़िटर में रखा जाए,
वही जिले के किसानो को रबी फसल के लिए 8 घंटे की जगह 20 घंटे विद्युत प्रदाय की जाए, बालाघाट गोंदिया फोर लाइन में जिन किसानो की भूमि अधिकरण हुई और मुआवजे से वंचित हैं उन्हें उचित मुआवजा जल्द दिया जाए, मुख्य मांग विधानसभा, लोकसभा चुनाव में किसानो से किया गया वादा समर्थन मूल्य पर धान खरीदा जाए इसी प्रकार 12 सूत्रीय मांगों को लेकर किसानों ने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।
विरोध प्रदर्शन के दौरान व्यवस्था को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें