
कवर्धा बस स्टैंड क्षेत्र में मारपीट के आरोपी गिरप्तार!

जिला प्रतिनिधि-सपना सोनवानी, कबीरधाम
कवर्धा:- 30 दिसंबर को बस स्टैंड क्षेत्र में हुई मारपीट का वीडियो वायरल होने के आधार पर 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल को थाने ले जाया गया, जहां पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. घटना की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की. बुधवार को एक नाबालिग सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपियों में यशवंत मरावी (23 वर्ष) एवं शिवकुमार मरावी (21 वर्ष), दोनों रेवाबांद पारा के निवासी है। 
पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक पीड़ित सुदर्शन चंद्रवंशी बस स्टैंड स्थित सार्वजनिक शौचालय गया हुआ था. इसी दौरान एक बदमाश ने उसकी जेब से पैसे लूटने का प्रयास किया. जब पीड़ित ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने अपने अन्य साथियों को मौके पर बुला लिया. इसके बाद तीनों आरोपियों ने मिलकर सुदर्शन चंद्रवंशी पर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। 
कवर्धा के बस स्टैंड परिसर में सुदर्शन चंद्रवंशी के साथ मारपीट, अश्लील गाली-गलौच एवं जान से मारने की धमकी दे रहे थे. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 119, 296, 115(2), 315(3) एवं 3(5) के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपियों का जुलूस निकाल कर उन्हें न्यायालय में पेश किया, जहां से न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। 
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें










