
ग्राम कटंगी कला में गोवारी आदिवासी समाज ने 114 शहीदों को दी श्रद्धांजलि

जिला प्रतिनिधि गोंदिया, महाराष्ट्र
गोंदिया:- 23 नवंबर को गोंदिया और नागपुर में गोवारी आदिवासी समाज ने 1994 में शहीद हुए 114 आदिवासियों को श्रद्धांजलि दी। यह घटना 23 नवंबर 1994 को नागपुर में हुई थी, जब गोवारी समाज के लोगों ने आदिवासी दर्जे की मांग को लेकर आंदोलन किया था। इस आंदोलन में पुलिस की लाठीचार्ज और गोलीबारी में 114 लोग शहीद हो गए थे। 
*श्रद्धांजलि कार्यक्रम*
- गोवारी आदिवासी समाज के नेताओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनकी मांगें अभी भी अधूरी हैं। उन्होंने सरकार से गोवारी समाज को आदिवासी दर्जा देने की मांग की। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

*गोवारी समाज की मांग*
गोवारी समाज की मुख्य मांग है कि उन्हें आदिवासी दर्जा दिया जाए और उनकी अन्य मांगें पूरी की जाएं। गोवारी समाज के नेताओं का कहना है कि वे अपनी मांगों को लेकर संघर्ष जारी रखेंगे। 
शहीदों की याद मे आदिवासी गोवारी समाज कटंगी कला मे श्रद्धांजली अर्पण की गई है, आज के कार्यक्रम के अध्यक्ष मा.श्री.दिनेशजी कोहळे व विशेष अतिथी श्रीमती मोहिनी ताई वराडे (सरपंच कटंगी ) मा.घनश्याम जी पांनतवणे (पूर्व सभापती नगर परिषद गोंदिया) ग्राम के ग्राम पंचायत सदस्य व ग्राम के आदिवासी गोवारी जमात के अध्यक्ष महेशजी राऊत, विजयजी नेवारे, सदाशिव वाघाडे, पुरुषोत्तम राऊत, शेखर कोहळे, बंडू कवरे,एवं समाज बांधव उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें










