कु. दिव्या संतोष बनोटे के CA परीक्षा उत्तीर्ण करने पर लोधी समाज द्वारा सत्कार!

जिला प्रतिनिधि-गोंदिया, महाराष्ट्र

गोंदिया:-“होनहार बिरहा के होते चिकने पान” तथा “कोशिश करने की करने वाले की हार नहीं होती” इन मुहावरों को हकीकत में बदलने वाली कु दिव्या ने विपरित स्थिति में भी अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लिया है। बहुत ही साधारण परिवार की बेटी जिनके पिता संतोष बनोटे जी पैरालिसिस से अपाहिज हैं और घर में मां मजदूरी कर घर का उधर निर्वाह करती हैं । परिवार में मां-पीता के अलावा दो बहने और एक भाई है। दिव्या बचपन से ही होशियार और अपने लक्ष्य के प्रति सजग थी इसीलिए कारंजा गांव के जि प स्कूल के शिक्षक बारापत्र सर ने दिव्या के शैक्षणिक योग्यता तथा उनके घर की आर्थिक स्थिति को देखते हुए उन्हें नवोदय की परीक्षा देने के लिए प्रोत्साहित किया और बारापत्रे सर के मार्गदर्शन में नवोदय की तैयारी कर कक्षा पांचवी से लेकर 12वीं तक जवाहर नवोदय स्कूल नवेगांव बांध में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद अपने CA बनने के लक्ष्य के लिए उन्होंने 12वीं से ही प्रयत्न शुरू कर दिए थे और अपने मामा जी के आर्थिक सपोर्ट और अपनी मेहनत- लगन से बिना रुके बिना डगमगाए आगे बढ़ती गई और अपने लक्ष्य को प्राप्त किया । आज देश की कठिनीतम परीक्षाओं में से एक CA की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद पूरा लोधी समाज के साथ-साथ पूरा कारंजा गांव रिश्तेदार और परिवार बेटी दिव्या पर गर्व महसूस कर रहा हैं । इसीलिए आज लोधी समाज के जागरूक पदाधिकारी एवं समाज सेवक को द्वारा कु दिव्या का हौसला अफजाई करने तथा उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देने हेतु उनके घर पर पहुंचे । सत्कार करते हुए उन्हें सन 1857 के स्वतंत्रता संग्राम की प्रथम महिला सैनानी तथा लोधी समाज की प्रेरणा स्रोत अमर शहीद वीरांगना महारानी अवंती बाई लोधी जी की छायाचित्र तथा  इंजि. राजीव ठकरेले द्वारा लिखित सन 1857 की वीरांगना पुस्तक देकर माता अवंती एवं माता सावित्री जैसी महान समाजसेवी एवं वीरांगनाओं का आदर्श लेकर जीवन में आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी।
सत्कार करते हुए उपस्थित सभी सम्मानित समाजसेवको ने उनके माता-पिता को सौभाग्यशाली कहते हुए बेटी दिव्या की जमकर तारीफ की और दील से आशीर्वाद दिया। दिव्या ने अपने माता-पिता के कठिन समय कों याद करते हुए कहा कि अब उनके सुख के दिन आएंगे, जो कष्ट उन्हें मेरे लिए उठाए हैं उससे ज्यादा मैं उन्हें खुशियां दे सकूं यहीं मेरा प्रयास रहेगा। समारोह में लोधी जन अधिकार आंदोलन के प्रणेता इंजि राजीव ठकरेले, श्री गजाननजी नागपुरे (अध्यक्ष लोधी समाज कारंजा), श्री महेंद्रसिंगजी नागपुरे (सचिव लोधी समाज कारंजा), श्री गणेशप्रसाद बन्नोटे (सदस्य), श्री लिखिरामजी बन्नोटे (सदस्य), श्री उमेंद्रजी उपराडे (सदस्य), श्री रेवानंदजी गराडे (सदस्य), श्री अशोकजी नागपुरे (सदस्य), श्री नरेश अर्जुन शिलोके (सदस्य) तथा ग्रा.प.कर्मचारी आदी उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

महाराष्ट्र में किसकी बनेगी सरकार? विधानसभा चुनाव 2024

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129