
महादेव टोली में सड़क निर्माण हेतु भूमिपूजन सम्पन्न! सरपंच आरती चिखलोंडे ग्राम पंचायत सावरी के कार्यकाल में हो रहा सड़क का निर्माण,

जिला प्रतिनिधि- ग्रामीण क्षमता न्यूज
गोंदिया:- ग्राम पंचायत सावरी अंतर्गत महादेव टोली में 18 वर्षों से रह रहे निवासियों को आज सड़क निर्माण का भूमिपूजन होने से वहां की जनता में खुशी की लहर देखने मिली। समस्या बारिश के दिनों कीचड़ की वजह से आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। खाश करके स्कूली बच्चों के जूते मोजे और कपड़े भी कीचड़ पानी से खराब हो जाते थे। 
बताया जाता है कि यह सड़क निर्माण की अनुमति दो वर्ष पूर्व ही मिल चुकी थी किंतु किसी कारणवश सड़क का निर्माण नही हो पाया। महादेव टोली की जागरूक जनता, महिलाएं व पुरुषों में मिलकर सड़क निर्माण की मांग की। 
महादेव टोली से महिलाएं व पुरुषों ने दिनांक 08 अक्टूबर को ग्रामपंचायत भवन में जाकर सरपंच महोदया के पास सड़क निर्माण की मांग रखी। सड़क की समस्या पर गौर करते हुए ग्रामपंचायत के पदाधिकारियों के साथ आज 09 अक्टूबर को सड़क का भूमिपूजन करके निवासियों को दीपावली के पहले सड़क निर्माण का तोहफा देने का यह कार्य सराहनीय माना जा रहा है। 
भूमिपूजन में प्रमुख उपस्थिति में आरतीताई नरेन्द्रसिंग चिखलोंडे (सरपंच सावरी ) प्रदीप ठाकरे ग्राम विकास अधिकारी टेकचंद दमाहे उपसरपंच नरेन्द्रसिंग चिखलोंडे माजी सरपंच ओमेस सवालाखे पानीपुरवठा कर्मचारी महेन्द्र चिखलोंडे तुलसीराम चिखलोंडे डेली चिखलोंडे मलखाम गयगये मुना लिल्हारे व समस्त लोधीटोला, महादेव टोली के ग्राम वासी भी उपस्थित रहे। 
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें










