पिता की नौकरी के अनुकम्पा नियुक्ति के लिए पहुंचा पुत्र कलेक्टर ऑफिस महासमुंद जनदर्शन में न्याय मांगने

जिला प्रतिनिधि- हेमंत तांडी, बसना,

महासमुंद:-जिले के सरायपाली ब्लॉक के ग्राम नूनपानी के प्रेमसागर चौहान अपनी अर्जी लेकर महासमुंद कलेक्टर ऑफिस जनदर्शन में पहुंचे l हमारी प्रेमसागर चौहान से बात हुई उन्होंने हमारे ग्रामीण क्षमता न्यूज रिपोर्टर हेमंत तांडी के माध्यम से अपनी बात बताई कि कैसे आज विगत 30 वर्षों से अपने पिता की अनुकंपा नौकरी को संतलाल मुखर्जी नामक व्यक्ति प्रधान पाठक शिक्षक के रूप में कर रहा है!

महासमुंद जिले के सरायपाली ब्लॉक अंतर्गत ग्राम नूनपानी निवासी आज दिनांक 7/10/2025 को अपनी शिकायत लेकर महासमुंद जिला कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचे श्री प्रेमसागर चौहान ने बताया वर्ष 1991 से पूर्व मेरे पिता जी स्व श्री कन्हैया लाल चौहान की नियुक्ति सहायक शिक्षक के रूप में ग्राम पंचायत चकरदा में कार्यरत थे वर्ष 1991 में मेरे पिताजी की आकस्मिक मृत्यु हो गई तब में दो वर्ष का था दो वर्ष के उम्र में मुझे मेरी माता जी मेरे दादी के पास छोड़ कर कहीं अन्यत्र चली गई लगभग 1995 के आस पास मेरे दादी करमायत बाई को यह पता लगा कि मेरे पिता जी की मृत्यु के बाद अनुकंपा पर संतलाल लाल मुखर्जी पिता जगसाय मुखर्जी निवासी सिंघनपुर को नियुक्ति किया जो कि मेरे वंश वृक्ष के अनुसार वह दूर दूर तक नजदीकी रिश्तेदार नहीं फिर भी अपने पुत्र की अनुकंपा नियुक्ति किसी अन्य व्यक्ति को मिल गई तो वह अपने स्तर पर शासन प्रशासन अपने पुत्र की अनुकम्पा अपने पोते के बालिग होने तक किसी अन्य को नियुक्ति नहीं किया जाएं एवं हुए नियुक्ति को निरस्त करने के लिए भीड़ गई परंतु आज तीस वर्ष बीत जाने के पश्चात भी प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं हुई मेरे बालिग होने के पश्चात मैं स्वयं अपने तरीके से अपना हक पाने के लिए हर संभव प्रयास करता रहा इसी के चलते आज मैं कलेक्टर जन दर्शन में आखिरी उम्मीद लेकर अपना शिकायत पत्र प्रस्तुत किया हैं, जिसमें संतलाल मुखर्जी को मिली अनुकंपा नियुक्ति की जांच कर अनुकम्पा नियुक्ति अनियमितताएं पाए जाने पर विधिक कार्यवाही करने की मांग मेरे द्वारा की गई है।
श्री संतलाल मुखर्जी (वर्तमान में -महासमुंद जिले के शासकीय प्राथमिक शाला गोरटेक में प्रधान पाठक के पद पर कार्यरत है।
इस नियुक्ति की जांच कर जांच मे अनियमितताएं पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित/बर्खास्त कर शासन को धोखे मे रख कर फर्जी तरीके से शासकीय सेवा प्राप्त करने के लिए संबंधित के विरुद्ध fir दर्ज कर कानूनी कार्यवाही कराएं एवं सेवा काल के दौरान गलत तरीके से प्राप्त शासकीय लाभ ,वेतन ,इत्यादि की रिकवरी करने की मांग की गई है।

यह है मेरे पिता जी के स्वर्गवास के बाद मेरा भरण पोषण तब से लेकर आज तक मेरे दादी के द्वारा किया गया है महोदय से निवेदन है मेरे दादी द्वरा 1995 से लेकर आज पर्यंत तक उक्तअनुकंपा नियुक्ति के लिए हर संभव प्रयास किया गया यह है हम् लोग गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोग है मेरे दादी द्वारा किए गए प्रयास के बाद मेरे बालिग होने के बाद मेरे द्वारा भी प्रयास किया किया गया पर आज 30 वर्षों बाद भी हम दोनों न्याय की तालाश मे भटकते रहे हैं माननीय कलेक्टर महोदय मेरी दादी और मेरा एक आप ही आखरी उम्मीद है यदि जांच मे गलत ढंग से नियुक्ति होना पाया जाता है कृपया उक्त अनुकम्पा नियुक्ति मुझे देने की अपील की है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

महाराष्ट्र में किसकी बनेगी सरकार? विधानसभा चुनाव 2024

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129