

जिला प्रतिनिधि:- बिहारीलाल रायगढ़
रायगढ़:-यूनियन बैंक आफ खरसिया के शाखा खरसिया मे बैंक कर्मचारियों के रवैये से परेशान है ग्रामीण क्षमता न्यूज के न्यूज रिपोर्टर द्वारा अपने खुद के यूनियन बैंक खाता खुलवाया गया था जो होल्ड गया है होल्ड को खुलवाने के लिये 23/09/2025को आवेदन केवाईसी करवाया गया है लेकिन आज तक केवाईसी अपडेट नही हुआ है और खाता का होल्ड खुला नही है ग्रामीण क्षमता न्यूज के न्यूज रिपोर्टर द्वारा तीन चार बार संपर्क किया गया है जबाव मे यही मिलता है कि आपके खाता का होल्ड खुला नही है
यूनियन बैंक आफ इंडिया शाखा खरसिया के खाता केवाईसी अपडेट कराने और होल्ड खाता को खोलवाने के लिये बार बार महिनो चक्कर लगाना पड़ता है ऐसे कयी कस्टमर हैं जो बैंक कर्मचारियों के मनमानी के चलते परेशान है कुछ लोग ऐसे हैं जो इनके नमानी के चलते यूनियन बैंक खाते से अपना लेनदेन बंद करके दुसरे बैंक से सेवा लेने लगे हैं
वही बैंक के छोटे कर्मचारी कस्टमर के मोबाइल लेकर गुड सर्विस का जबरस्ती फिडबैक खुद कर दे रहे हैं जो उचित नही है बैंक के कर्मचारियों को अपना रवैया सुधार करना होगा मनमानी करने वाले कर्मचारीयों पर अंकुश लगानी होगी व कस्टमर के समस्याओं का समाधान करना होगा बै़क ब्रांच प्रमुख को इस बात को गंभीरता पूर्वक लेना चाहिये पर ब्रा़च प्रमुख खुद अनुपस्थित रहते हैं आम कस्टमर अब जाय तो जाय कंहा बैंकिंग जैसे सेक्टर के कर्मचारियो द्वारा इस तरह रवैया उचित नही है ।एक केवाईसी और होल्ड खाता को अहोल्ड या एकटीव कराने मे महिनो दिन लगाना बहुत ही ग़भीर बात है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें










