विजयदशमी पर भव्य रावण दहन कार्यक्रम में शिवसेना का स्वबल पर नगरपरिषद चुनाव लड़ने का ऐलान!

जिला प्रतिनिधि गोंदिया

गोंदिया:- शिवसेना गोंदिया शहर द्वारा मुंबई की तर्ज पर भव्य विजयादशमी का दशहरा मेळावा आयोजित किया गया जिसमें इंदौर के कलाकारो द्वारे निर्मित पुर्णाकृत ५१ फुट का भव्य रावण दहन किया गया। साथ ही कार्यक्रम को आकर्षित बनाने हेतु रंगारंग सांस्कृतिक नृत्य तथा लगातार ३ घंटे तक आतिशबाजी की गई जिससे आसमान पटाखे की रोशनी से जगमगा उठा।

कार्यक्रम पूर्ण रूप से मुंबई के दशहरा मेळावा की तरह करने का प्रयास किया गया । कार्यक्रम का आयोजन गोंदिया शहर शिवसेना प्रमुख कमलेश नसीने एवं शहर कमेटी के टीम द्वारा किया गया कार्यक्रम की प्रस्तावना जिला समन्वय अनिल मेश्राम द्वारा रखी गई कार्यक्रम में मुख्य मार्गदर्शक एवं वक्ता के रूप में गोंदिया जिला प्रमुख श्री रूपेश सोनू भाऊ कुथे इनका रहा इन्होंने अपने वक्तव्य में शिवसेना एक परिवार की तरह काम करेगी इसमें कोई बड़ा और छोटा नहीं हम सब युवा मिलकर इस गोंदिया जिले की तस्वीर बदलेंगे तथा हम अपने दम पर आने वाले नगर परिषद तथा ग्राम पंचायत से लेकर जिला परिषद तक सभी चुनाव लड़ेंगे और जिस तरीके से वंदनीय बाळासाहेब ठाकरे जी ने पानवाले, चायवाले, टपरीवाले, रिक्शा वाले, ऑटो वाले को नेता बनकर मुख्यमंत्री तक पहुंचाया उसी प्रकार से गोंदिया में शिवसेना से जुड़े हुए छोटे-छोटे कार्यकर्ताओं को नेता बनाकर उन्हें संवैधानिक पदों पर विराजमान काना हमारा लक्ष्य है उसके पश्चात जिला संगठक इंजि राजीव ठकरेले ने अपने वक्तव्य में कहा कि शिवसेना अब किसी और के रिमोट कंट्रोल से चलने वाली नहीं है अब यह युवाओं की नई शिवसेना है जो अपने स्वाभिमान और सम्मान से समझौता नहीं करनें वाली और हिंदू हृदयसम्राट बाळासाहब ठाकरे जी एवं धर्मवीर आनंद दिघे जी के विचारधारा को गोंदिया के घर-घर तक पहुंचाने का काम करेंगे । विधानसभा संगठक वसंत ठाकुर जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि हिंदू समाज के साथ में हमेशा शिवसेना खड़ी रही है और गोंदिया में भी हिंदू समाज के रक्षण के लिए हमेशा शिवसेना श्री सोनूभाऊ कुथे उनके नेतृत्व में खड़ी रहेगी। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन आयोजक कमलेश नाशिने ने किया और उन्होंने गोंदिया के आए हुए सभी नगर वासियों तथा अपनी टीम के सभी शिवसेना पदाधिकारी का तहे दिल से आभार व्यक्त किया उनके सहयोग और उनके समर्थन से ही यह कार्य संभव हो पाया हजारों की संख्या में आए हुए नगर वासियों का भी उन्होंने तहे दिल सेआभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में शिवसेना गोंदिया जिले के जिला उपप्रमुख अशोक अरोरा, राजु रयानी, हंसराज गयगये, हनस भाऊ टेंभरे, प्रकाश भाऊ सेवतकर, सुरेश भाऊ ठाकरे, राहुल फेडारकर, पंकज मडामें, सुशिल माहुले,अजय सेंगर,पुष्पांजलि बैस, चित्रा लोखंडे, आनंद हात्तीमारे, पवन हेमने, तुषार उर्फ राजा भाऊ देशमुख, वैभव जगताप, अभिषेक हलमारे,जीतू टेभंरे, धरम नशीने, राकेश नसवानी, प्रशांत जायसवाल ,सन्नी नशिने, तुषार जांभुडकर, शुभम लोनारकर, अरुण नशिने, संतोष सोनी, पराग ऊके, अजय हिरापुरे, अजय नागपूरे, तुफान बघेले, मुन्ना माहुले, दीपक कंसरे, अनिल पगरवार, रविकुमार कुर्वे, निलेश बहेकार, रोशन बोरकर, रामलाल लिल्हारे आदि मान्यवर पदाधिकारी उपस्थित रहे.भव्य 51 फुटके रावण का दहन पूर्ण रूप से बने प्रभू श्रीराम द्वारा किया गया.

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

महाराष्ट्र में किसकी बनेगी सरकार? विधानसभा चुनाव 2024

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129