सेवा पखवाड़ा अन्तर्गत प्रबुद्ध जन सम्मेलन

जिला प्रतिनिधि, राजिम, छत्तीसगढ़

राजिम:-आज गायत्री मंदिर परिसर, राजिम में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत प्रबुद्ध जन सम्मेलन का आयोजन किया गया ।
जहाँ मुख्य वक्ता के रूप में महासमुंद लोकसभा की माननीय सांसद श्रीमति रूपकुमारी चौधरी जी की गरिमामयी उपस्थिति रही व छत्तीसगढ़ प्रदेश भंडार गृह निगम के अध्यक्ष आदरणीय श्री चंदूलाल साहू जी,, राजिम विधानसभा के लोकप्रिय विधायक आदरणीय श्री रोहित साहू जी इस कार्यक्रम मे उपस्थित रहे।
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम मे आये हुए सभी अतिथियों का हल्दी रोली से तिलक कर स्वागत किया गया ।
समस्त प्रबुद्धजनों को शाल व श्रीफल भेट कर उनका सम्मान किया गया । यह सम्मेलन समाज के हर वर्ग को सेवा, सहयोग और समर्पण की भावना से जोड़ने का एक सार्थक प्रयास है।  अभियान के विषय में प्रमुख
बिन्दु
1. अभियान का नाम “सेवा पखवाड़ा अभियान” होगा। यह दिनांक 17 सितम्बर 2025 से 02 अक्टूबर 2025 तक प्रदेश के समस्त ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में संचालित किया
जायेगा।
2. जिले में इस अभियान का नेतृत्व जिला कलेक्टर द्वारा किया जायेगा। जिला कलेक्टर,
जिले के प्रभारी मंत्री से चर्चा कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त करते हुए जिले में अभियान की रूपरेखा तैयार करेंगे। संभागीय आयुक्त संभाग के सभी जिलों के संचालित हो रहे
अभियान की मॉनीटरिंग सुनिश्चित करेगे।
3. ग्रामीण क्षेत्र के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं शहरी क्षेत्र के लिए आयुक्त नगरपालिका निगम / मुख्य नगरपालिका अधिकारी (जिला मुख्यालय की
नगरपालिका/ नगरपरिषद) अभियान के लिए नोडल अधिकारी के रूप में नामांकित किये जायेंगे।
4. राज्य स्तर से समस्त संबंधित विभाग प्रमुख, मैदानी अधिकारियों / कर्मचारियों को अपने विभाग से संबंधित गतिविधियों के संबंध में पृथक से निर्देश जारी करेंगे।
5. अभियान के अंतर्गत दिनांक 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर के मध्य जिले के निर्धारित स्वास्थ्य केन्द्रों पर क्रमानुसार रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा अभियान के
शुभारंभ दिनांक 17 सितम्बर को आयोजित शिविरों में मान प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण होगा। लाइव प्रसारण के लिये एल.ई.डी. आदि समस्त आवश्यक
व्यवस्थायें सुनिश्चित की जाये। प्रसारण के दौरान जनता के बैठने की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। जिले में कार्यरत् ब्लड बैंक सोसाइटी, रेड क्रॉस सोसाइटी एवं अन्य प्रमुख
एन.जी.ओ / समाज सेवी संस्थाओं की इन शिविरों में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाए ।
6. अभियान अवधि के दौरान जिले के समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित
किए जाएं। इन शिविरों में पर्याप्त संख्या में डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टॉफ, मेडिकल जाँच के लिये आवश्यक उपकरणों एवं दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
7. प्रदेश के सभी नगरीय निकाय तथा ग्राम पंचायतो में स्वच्छता अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक संचालित किया जाएगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

महाराष्ट्र में किसकी बनेगी सरकार? विधानसभा चुनाव 2024

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129