
महादानी योगेश लिल्हारे ने किया 27 वा बार रक्तदान! शाहिद भगत सिंह जिला चिकित्सालय में था रक्तदान शिबिर का आयोजन

जिला प्रतिनिधि, बालाघाट 09 सितंबर 2025
बालाघाट:- शाहिद भगत सिंह जिला चिकित्सालय बालाघाट में अमर शाहीद कलमवीर पंजाब केसरी के संस्थापक लाला जगत नारायण जी की स्मृति में रक्तदान शिबिर का आयोजन किया गया।
ऐसे रक्तदान शिबिर में महादानी योगेश लिल्हारे ने आज तक 26 बार रक्तदान किया है।
इस शिबिर में भी जाकर 27वा रक्तदान था।
योगेश लिल्हारे सामाजिक कार्यो से जाने जाते है,
बालाघाट जिले के सिवनी कला ग्राम के निवासी योगेश लिल्हारे ने अपना शरीर भी दान दे रखा है, इनके मृत्यु के पश्चात इनके शरीर के सभी आवश्यक भाग मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षण ले रहे डॉक्टरों को व जरूरतमंद लोगों को इनके शरीर से नया जीवन मिलेगा। 
इंसान का शरीर मृत्यु के पश्चात केवल परिवार और रिश्तेदारों को केवल जला कर नष्ट करने के ही काम आता है, कहते है शरीर नश्वर है किंतु योगेश लिल्हारे ने मृत्यु के पूर्व ही अपने शरीर का दान देकर एक नया इतिहास अपने जिले के लिए कायम किया हैं।
ऐसे जांबाज इंसान को महादानी कहना भी कम होगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें










